रेंजर्स ग्राउंड में संडे मार्केट की परमिशन, व्यापारी पलटन बाजार में डटे
देहरादून (ब्यूरो)। राजधानी में संडे मार्केट लंबे समय से चर्चाओं में बना रहा। कभी पलटन बाजार, कभी चूना भट्टा, कभी तिब्बति मार्केट के सामने खुली सड़क पर, कभी दरबार साहिब और कोविड से पहले परेड ग्राउंड में सजता रहा। कोविडकाल से लेकर अब तक शहर में कहीं भी संडे मार्केट नहीं लग पाया। अब जब कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है तो जिला प्रशासन ने लगातार उठ रही मांग के बीच रेंजर्स ग्राउंड में संडे मार्केट की अनुमति दी। हालांकि, यह भी सुनिश्चित किया कि संडे मार्केट के दौरान कोविड गाइड लाइन का अनुपालन किया जाना सुनिश्चित हो। लेकिन, इस संडे से रेंजर्स ग्राउंड में शुरू हुए संडे मार्केट को लेकर व्यापारियों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। पहले दिन सीमित संख्या में ही संडे मार्केट के व्यापारी नजर आए। वहीं, पलटन बाजार में पहले के जैसे ही सड़क से लेकर फुटपाथ तक व्यापारी नजर आए।
पलटन बाजार से नहीं हटे व्यापारी
संडे सुबह पलटन मार्केट खुलने के दौरान पुलिस ने भी संडे मार्केट के व्यापारियों को रेंजर्स ग्राउंड में शिफ्ट होने के लिए कहा। साथ ही कोविड गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अनिवार्य पर भी जोर दिया। लेकिन, इसके बावजूद व्यापारी रेंजर्स ग्राउंड में जाने को तैयार नहीं हुए। एडीएम प्रशासन डा। शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि अधिकतर संडे मार्केट के व्यापारियों को इसकी जानकारी नहीं रही होगी। ऑफिशियली संडे रात को ही रेंजर्स ग्राउंड में संडे मार्केट की मंजूरी प्रशासन की ओर से मिल पाई है। ऐसे में अब अगले संडे से सभी व्यापारी रेंजर्स ग्राउंड में पहुंचेंगे, उम्मीद की जा रही है। डीएम आर। राजेश कुमार का कहना है कि इस बार में एडीएम प्रशासन की ओर से रेंजर्स ग्राउंड की परमिशन दी गई है। अब रेंजर्स ग्राउंड में ही संडे मार्केट दिखेगा।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक और कोरोना संक्रमण की दिक्कत न हो, इसको देखते हुए रेंजर्स ग्राउंड में संडे मार्केट की परमिशन दी गई है। लेकिन, इससे पहले प्रशासन की ओर से सर्वे भी कराया गया। इसके लिए प्रशासन ने किराया थी वसूलने का निर्णय लिया है और नगर निगम सफाई व्यवस्था का कार्य देखेगा।