ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 110 करोड़ की लागत से तैयार होगा सचिवालय
- सीएम ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में किया उत्तराखंड सचिवालय का शिलान्यास।
- सचिवालय की अनुमानित लागत 110 करोड़ रुपए। - भराड़ीसैंण-गैरसैंण में विधानसभा भवन के बाद अब सचिवालय भी जल्द ही बनेगा। - सीएम ने ग्रीष्मकालीन राजधानी में 240 करोड़ 16 लाख 18 हजार रुपए के विकास कायरें का भी लोकार्पण व शिलान्यास। - कुल 81 विकास कार्यो में 207 करोड़ 24 लाख 75 हजार रुपए के 46 कायरें का शिलान्यास व 32 करोड़ 91 लाख 43 हजार रुपए के 35 विकास कायरें का लोकार्पण>DEHRADUN: विधानसभा के बाद अब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सचिवालय बनाने की तैयारी है। ट्यूजडे को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड सचिवालय गैरसैंण का शिलान्यास किया। जिसकी अनुमानित लागत 110 करोड़ रुपए है। दावा किया है कि जल्द ही विधानसभा के बाद गैरसैंण में सचिवालय भी अस्तित्व में आएगा। सीएम ने कहा कि गैरसैंण के सुनियोजित विकास के लिए चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर अल्पकालीन व दीर्घकालीन योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इसमें स्पेशलिस्ट की ओपनियन ली जाएगी। सीएम ने सिलकोट टी एस्टेट का हवाई सर्वेक्षण करते हुए कहा, हम ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण परिक्षेत्र में अगले 10 वर्ष में 25 हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगे। यहां के विकास में निजी निवेशकों को भी शामिल करेंगे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ। धनसिंह रावत, विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, महेन्द्र भट्ट, डीएम स्वाति एस भदौरिया आदि मौजूद रहे।
पैदल जाऊंगा दूधातोली तक सीएम को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के दूधातोली स्थित समाधि स्थल पर पैदल जाना था। लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने से हेलीकाप्टर से जाकर चंद्र सिंह गढ़वाली को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा, जल्द वहां तक पैदल जाऊंगा। ::लोकार्पित किए गए कार्य:: - मलारी में 35 लाख से मिनी स्टेडियम का निर्माण। - मलारी नीति मोटर मार्ग के मेहरगांव तक 20 लाख से 1.5 किमी डामरीकरण - 588.36 लाख से कर्णप्रयाग में आईटीआई से सुभाषनगर तक पैदल पुल का निर्माण। - 60.20 लाख से महावीर चक्र विजेता सिपाही स्व। अनुसूया प्रसाद के पैतृक गांव नौना को जोड़ने को मोटर मार्ग का निर्माण - 30.29 लाख सेजिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण - 35 लाख से बदरीनाथ में सीवर सफाई को सेक्शन कम जैटिंग मशीन क्रय। :: विकास कार्यो का िशलान्यास::: - श्री बद्रीनाथ में 100 लाख से मेडिकल ऑफिसरों व स्टाफ के लिए हॉस्टल निर्माण। - 45.90 लाख से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का निर्माण।- 1150 लाख से पीएचसी गैरसैंण में 50 बैड के सब-जिला चिकित्सालय व रेजिडेंशियल निर्माण।