स्टंट किया तो 3 लाख तक जुर्माना
देहरादून (ब्यूरो)। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार ट्रेफिक पुलिस की सोशल मीडिया से रैश ड्राइविंग कर अपने ब्लॉग पर इस तरह की वीडियो अपलोड करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। ट्रैफिक पुलिस की सोशल मीडिया सेल पिछले एक हफ्ते में 10 ब्लॉगर्स को चिन्हित किया गया है। जिन पर सीआरपीसी की धारा 107/116 के कार्रवाई करने के लिए सभी थानों को आदेश दिये गये हैं।
पहले बैन फिर जुर्मानाएसपी ट्रैफिक के अनुसार इस अभियान के तहत चिन्हित लोगों को पहली बार 6 महीने तक शांति भंग की आशंका के तहत बैन कर दिया जाएगा। अगर इस अवधि में यदि ऐसा व्यक्ति फिर से रैश ड्राइविंग की वीडियो किसी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करता है तो सीआरपीसी की धारा 110 के तहत उस पर 3 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
बढ़ रही समस्या
एसपी ट्रैफिक के अनुसार रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी की समस्या लगातार बढ़ रही है। इस तरह की रैश ड्राइविंग की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से जहां आम लोगों में नगेटिव मैसेज जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर स्टंटबाजी से आम लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्टंटबाजी से युवा पीढी भी इसका अनुसरण कर रही है और स्टंटबाजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उनका कहना है कि ट्रैफिक पुलिस रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।