स्टंट बाइकिंग व रैश ड्राइविंग के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. इसको लेकर पिछले कई दिनों से शिकायत आ रही थी.

-लंबे समय से आ रही थी शिकायतें, टीमें गठित कर की कार्रवाई

देहरादून (ब्यूरो): जिसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन कर महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज, बालावाला व रायपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कैंपेन में 15 बाइक सीज किए और जुर्माना भी वसूला।

15 सीज, 15 पर जुर्माना
पिछले लंबे समय से पुलिस की बार कंप्लेन आ रही थी कि सिटी के तमाम इलाकों में रैश व स्टंट बाइकिंग चल रही है। खासकर ये स्टंट वीकेंड या फिर संडे के दिन हुआ करती है। इसके बाद पुलिस ने सिटी के तमाम इलाकों में टीम का गठन किया और शुरू कर दिया स्टंट बाइकिंग व रैश ड्राइविंग के खिलाफ कार्रवाई। एसएसपी दून के निर्देश पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए थाना रायपुर क्षेत्र के तहत तीन स्थानों को चिन्हित किया। जहां पाया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ युवा स्टंट बाइकिंग व रैश ड्राइविंग कर रहे हैं। जिससे स्थानीय इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज, बालावाला व रायपुर इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 15 बाइकर्स की बाइक सीज की। जबकि, 15 अन्य वाहन चालकों का यातायात के नियमों का उल्लंघन में एमवी एक्ट में चालान कर साढ़े पांच हजार का जुर्माना वसूला।
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट

Posted By: Inextlive