दून के चार कॉलेज डीएवी डीबीएस एसजीआरआर पीजी कॉलेज पथरीबाग व एमकेपी पीजी कॉलेज में सीयूईटी स्कोर वाले स्टूडेंट्स के ग्रेजुएशन में प्रवेश 30 अगस्त तक होंगे। वहीं एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने पीजी डिप्लोमा व बीएड के उन स्टूडेंट्स के लिए समर्थ पोर्टल दोबारा ओपन कर दिया है। जिन्होंने किन्हीं कारणों से रजिस्ट्रेशन नहीं किया था। ऐसे स्टूडेंट्स को वेडनसडे रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद थर्सडे को विवि संबद्ध कॉलेजों को आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का डाटा उपलब्ध कराएगा। इसके बाद विवि से संबद्ध कॉलेज 30 अगस्त से खाली पीजी डिप्लोमा सीटों पर सीयूईटी स्कोर वाले स्टूडेंट्स को प्रवेश देंगे।

देहरादून (ब्यूरो) दून के तीन कॉलेज डीएवी, डीबीएस और श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में सामान्य श्रेणी की सीटों पर तो स्टूडेंट्स प्रवेश ले रहे हैं। लेकिन, अनुसूचित जाति, जनजाति वं ओबीसी श्रेणी की सीटों पर कम ही छात्र प्रवेश के लिए आ रहे हैं। ऐसे में इन 3 कॉलेजों में रिजर्व श्रेणी की करीब 70 परसेंट सीटें खाली हैं। 14 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलने तक संभावना है। माना जा रहा है कि सामान्य श्रेणियों में 50 से 70 परसेंट प्रवेश हो सकते हैं। लेकिन, रिजर्व श्रेणी की 60 परसेंट से ज्यादा सीटें खाली रह सकती हैं। वहीं, गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का आरक्षण लागू नहीं है।


एस्टोट्रर्फ के लिए 19.18 लाख मंजूर
सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने डीएवी पीजी कॉलेज में मल्टीपरपज क्रीड़ा स्थल में एस्टोट्रर्फ बिछाने, फॉल सिङ्क्षलग और लाइङ्क्षटग व्यवस्था के लिए 19.18 लाख रुपये मंजूर किए हैं। स्टूडेंट्स की डिमांड को मानते हुए सीएम ने ये राशि मंजूर की है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसके ङ्क्षसह ने सीएम का आभार जताया है।


इग्नू के जुलाई सत्र में प्रवेश को 4 दिन बाकी
इग्नू के जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश व दोबारा रजिस्ट्रेशन को अब केवल चार दिन शेष हैं। इग्नू केंद्र दून के सीनियर रीजनल डायरेक्टर डा।अनिल कुमार डिमरी के अनुसार इग्नू ने जुलाई सत्र से कई नए रो•ागारपरक कार्यक्रम शुरू किए हैं। स्टूडेंट्स अपनी रुचिनुसार सलेबस का चयन कर सकते हैं। इग्नू की वेबसाइट पर नए प्रवेश या पुन: पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति के लिए कर सकते हैं आवेदन
प्रवेश लेने के बाद योग्य छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के समय छात्र अपना ईमेल और मोबाइल नंबर भी दें, जिससे कि इग्नू की ओर से भेजी जाने वाली सूचनाएं सीधे उन तक पहुंचे। बताया, उत्तराखंड के लगभग हर जिले में कई अध्ययन केंद्रों के माध्यम से इग्नू का नेटवर्क है। शिक्षार्थी इन अध्ययन केंद्रों पर केंद्र के समन्वयक से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली एवं इसमें प्रवेश की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive