Dehradun News: साइंस एग्जिबिशन में स्टूडेंट्स ने पेश किए शानदार मॉडल्स
देहरादून (ब्यूरो) एग्जिबिशन में सिटी के टॉप स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस एग्जिबिशन में दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम फस्र्ट, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेकंड व मॉड्रिंयन हाई स्कूल थर्ड रहा। तीनों स्कूल के स्टूडेंट््स को पुरस्कार स्वरूप मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व कूपन दिए गए।
ये रहे विनरइनोवेटर - आई ब्लिंकिंग सेंसर -दून इंटरनेशनल स्कूल
चैलेंजर्स - एक्यूविशन एआई- दिल्ली पब्लिक स्कूल
विजनरी - कॉम्पो रिसाइकिल द ड््यूल एक्शन सॉल्यूशन टू ऑर्गेंनिक वेस्ट।- मॉड्रिंयन हाई स्कूल
बेस्ट टीम- एंटी सुसाइडल फेन - एसजीआरआर तालाब
पीपल च्वॉइज - अग्नि वर्ज- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल
यूनिक आइडिया - मोबिलाइजिंग ऑफ व्हीकल यूजिंग मेग्नेट- द एशियन स्कूल
ज्यूरी च्वॉइस - बायोफ्यूल एंड बायोबिटमेन फ्रॉम स्टबल - द हिमालयन पब्लिक स्कूल
ज्यूरी को भाये प्रोजेक्ट्स
दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज की गई इस एग्जिबिशन में स्टूडेंट्स ने साइंस के अच्छे प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। जिसमें से कुछ यूनिक है। बच्चों को इस तरह के आयोजन में भागीदारी करनी चाहिए। ।
डॉ। एससी जैन, साइंटिस्ट डीआरडीओ
डॉ। आरपी दीक्षित, साइंटिस्ट डीआरडीओ
टीचर्स ने किया एप्रिशिएट
स्कूल के बच्चों ने जो प्रोजेक्ट तैयार किए है उनसे लगता है कि वे भविष्य में बेहतर इनोवेटर होंगे। सभी ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। इस एग्जिबिशन से स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
आलोक भुई , टीचर दिल्ली पब्लिक स्कूल
श्वेता, टीचर, द हिमालयन पब्लिक स्कूल dehradun@inext.co.in