दून स्थित यूपीईएस यूनिवर्सिटी में सपोर्टेड बाई दैनिक जागरण आईनेक्स्ट दो दिवसीय वेब सीरीज मेगा कॉन्क्लेव का समापन किया गया। कॉन्क्लेव के दूसरे दिन पिच कॉम्पिटीशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह पहली बार था कि बड़े स्तर पर एक ही मंच पर भविष्य में बनाई जाने वाली वेब सीरीज पर मंथन किया गया।

देहरादून (ब्यूरो) शुक्रवार को कॉन्क्लेव के दूसरे दिन आलोक सांवल, प्रोजेक्ट हेड, मिड-डे फिल्म प्रोडक्शंस, सीईओ और पूर्व संपादक दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पॉडकास्ट पर ओटीटी प्लेटफॉर्म और सांस्कृतिक विविधता पर सेशन दिया। बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग से मार्केटिंग में अपने करियर में कैसे बदलाव किया। बताया कि ऐसा बदलाव जिसकी वजह से शुरुआत में उनकी सैलरी मेें गिरावट आई। इसके बाद भी अपनी रुचियों के अनुरूप क्षेत्र को आगे बढ़ाने के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया। कहा कि सभी को किसी भी करियर पाथ के साथ आने वाले उतार-चढ़ाव के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।

मशीन से मन महत्वपूर्ण
एक्टर अमित बहल ने वेब सीरीज मेगा कॉन्क्लेव में बताया कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग वास्तव में कितना आकर्षक और निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने माता-पिता के आदेश पर इंजीनियरिंग की डिग्री और एमबीए से शुरुआत की। कहा कि हर दिन एक नया दिन है। मीडिया और मनोरंजन उद्योग में होना रोमांचक है। यह उद्योग एकमात्र ऐसी जगह है जहां मन महत्वपूर्ण है, मशीन से अधिक मनुष्य, आपकी सोच महत्वपूर्ण है। आप जो कुछ भी देखते हैं, पढ़ते हैं, बात करते हैं, उसे आपको आत्मसात करना होगा।

एक्सक्लूसिव आइडिया आए सामने
वेब सीरीज मेगा कॉन्क्लेव के दौरान पिच प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान स्टूडेंट ने कई आइडिया प्रेजेंन्ट किए। स्टूडेंट ने अलग-अलग तरह के पिच प्रेजेन्ट किए। जजेज ने सभी पिच को एप्रीशिएट किया। इससे पूर्व स्टूडेंट से ऑनलाइन आइडिया मांगें गए थे, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण आइडिया को सेलेक्ट किया गया।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive