दून के एक छात्रा की अपनी ही ट्यूशन टीचर के घर में हाथ साफ कर दिया। ट्यूशन के दौरान छात्रा को टीचर के घर में काफी ज्वेलरी और नकदी होने की जानकारी हुई थी। पिछले दिनों जब टीचर और उनका परिवार किसी शादी में हिस्सा लेने के लिए देहरादून से बाहर गया तो छात्रा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर का ताला तोड़ दिया और लाखों रुपये कीमत की ज्वेलरी और कैश चुरा लिया। पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून ब्यूरो। बीते 26 अप्रैल को चकशाह नगर निवासी विरेन्द्र कुमार ने थाना नेहरू कालोनी में लिखित तहरीर दी। उनका कहना था कि 20 अप्रैल को वे अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिए रुड़की गये थे। 4-5 दिन बाद वापस आये तो घर का ताला टूटा हुआ था। चोर उनके घर की अलमारी मे रखी ज्वेलरी और अन्य सामान चुरा ले गये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो एक युवक और एक युवती का नाम सामने आया।

छात्रा दोस्त के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक युवक और एक युवती द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आई है। 26 अप्रैल की रात करीब 11 बजे पुलिस को घटना में शामिल आरोपियों के चकशाह नगर ग्राउंड के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउंड के पास झाडियों से चोरी की गयी ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
- सोनिया पुत्री मनोज पंडित निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
- अमरपाल पुत्र राम प्रसाद निवासी चकशाह नगर।

सोनिया ने बनाई थी योजना
पूछताछ में सोनिया ने बताया कि वह 12 वीं की छात्रा है। मैम के पास ट्यूशन पढऩे जाती है। कुछ दिन पहले मैम ने उसे बताया कि उनकी रिश्तेदारी में शादी होने के कारण वह 4-5 दिन के लिए घर से बाहर जा रहे हैं। सोनिया को पता कि इस दौरान घर पर कोई नहीं रहेगा। उसने इसकी जानकारी अपने दोस्त अमरपाल दी और ट्यूशन टीचर के घर में चोरी की योजना बनाई। 21 अप्रैल की रात उन्होंने मैम के घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे सारे जेवर तथा कैश चोरी कर लिया। चोरी की गयी ज्वेलरी को चकशाह नगर ग्राउंड के पास झाडिय़ों में छिपा दिया। नगदी को लेकर दोनों रात में ही हरिद्वार चले गये। सुबह चुपचाप अपने घरों को वापस आ गये। चोरी की गयी नगदी में से बचे हुए 10000 रुपये सोनिया ने अपने खाते में जमा करा दिये। 26 अप्रैल की रात को दोनों छिपाकर रखी गयी ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे।

बरामद ज्वैलरी
- गले का हार सोने का
- 2 जोड़ी सोने की झुमकी
- 3 जोड़ी कान की बालियां
- 9 नाक की लौंग
- 1 नाक की बाली,
- 1 नथ चांदी की
- 1 कमर की तगड़ी
- 1 गुच्छा
- 9 जोड़ी पायल
- 1 खछ़वा
- 1 अहोई माता का पेंडल
- 11 जोड़ी बिछुअे,
- 2 पेंडल नग
- 2 अंगूठी
- 1 आर्टिफिशियल गिन्नी का पेंडल
- 1 तांबे का नग

Posted By: Inextlive