Dehradun News: हड़ताल खत्म, होगा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन
देहरादून (ब्यूरो) बता दें कि मंगलवार को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली इकॉन-वॉटरग्रेस कंपनी के वाहन चालकों ने समय पर वेतन न मिलने, हेल्परों को निकाले जाने, कूड़े की छटनी से रोकने समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल कर दी थी। जिससे तीन दिन तक न ही घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो सका और न ही मुख्य मार्गो से कूड़ा उठान हो पाया। गुरुवार को कंपनी की ओर से मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी।
पहले भी होता रहा बवाल
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी और कर्मचारियों का आपसी विवाद से शहर बदरंग हो रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश के अनुसार, कूड़ा उठान कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, नगर निगम की ओर से पूर्व में कार्रवाई की बात कही गई थी, लेकिन कंपनी की कार्यशैली में सुधार नहीं आया। सफाई व्यवस्था सुधरने लगती है तो इस बीच कंपनी और कर्मचारियों के बीच आपसी खींचतान से कूड़ा उठान व्यवस्था पटरी से उतर जाती है। जिससे पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए कंपनी को बार बार रिमाइंडर दिया जाता है। लेकिन, कई बार कंपनी को निर्देश दिए जाने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है। जिसे देखते हुए कंपनी को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
- डॉ अविनाश खन्ना, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी