रेजिडेंशियल सोसाइटी में बच्चों पर स्ट्रीट डॉग्स के हमले
हताश व परेशान रेजिडेंशियल सोसाइटी के लोगों ने दिया धरना, आंदोलन की चेतावनी
देहरादून, 27 अगस्त (ब्यूरो)। रेजिडेंशियल सोसाइटी के लोगों का कहना है कि सैटरडे को भी अचानक स्ट्रीट डॉग ने गोल्फ कोर्स में वॉक करते समय सुनीता विश्नोई के बेटे प्रणव को कई स्ट्रीट डॉग ने घेर लिया। लेकिन, इसी वक्त यहां से गुजर रही रुचि सचान और विनीत शर्मा के चिल्लाने पर स्ट्रीट डॉग यहां से भाग निकले। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार मैनेजमेंट से शिकायत की। लेकिन, कोई समाधान नहीं निकला। इसी को लेकर पैसिफिक गोल्फ एस्टेट के लोगों डॉ। जेएस सचान आदि ने संकल्प लिया है कि जब तक इन आवारा कुत्तों से निजात नहीं मिल जाती, तब तक वे इसके खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस बावत धरना भी दिया। इस मौके पर रुचि सचान, राजेश गुप्ता, रुपाली चौधरी, दीपिका शर्मा, रीता शर्मा, सुनीता विश्नोई, योगिता मेहता, रजनी दयाल, रीता शर्मा, निखिल शर्मा, सुमित कोटरा सहित सोसाइटी के कई लोगों ने धरने में भाग लिया।
यहां लंबे समय से अचानक स्ट्रीट डॉग की तादाद बढ़ गई है। इसको लेकर रेजिडेंट्स परेशान हैं। धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।-रूपाली चौधरी, सचिव, पैसिफिक गोल्फ एस्टेट
स्ट्रीट डॉग के कारण सबसे ज्यादा बच्चे अनसेफ हैं। कई बार बच्चों पर ये डॉग हमला बोल रहे हैं। अब तो खतरा ज्यादा ही बढ़ गया है।
-निखिल शर्मा, पैट्रन
-सुमित कोट्रा, रेजिडेंट लगातार स्ट्रीट डॉग बाइट के मामले सामने आने के बाद बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कोई सुनने को तैयार नहीं।
-रुचि सचान, प्रेसीडेंट