दून पुलिस ने चोरी की 10 बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। खास बात ये है कि जिन आरोपियों को पुलिस ने बाइक के साथ दबोचा है वे दोनों बचपन के दोस्त हैं। वे अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। उनकी पहली पसंद हीरो की स्प्लेंडर बाइक थी। पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि इसका लॉक आसानी से खुल जाता है। पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की हैं वे लालतप्पड़ स्थित एक बंद पड़ी फैक्टरी में छिपाकर रखे हुए थे।

देहरादून (ब्यूरो) लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक 16 मई को राजीवनगर निवासी विकास की और 4 जून को नीतू कुमारी निवासी बालकुमारी की लालतप्पड़ से बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों बाइक की तलाश शुरू कर दी। चेङ्क्षकग के दौरान पुलिस ने एक बाइक को रोका। जिसमें दो युवक सवार थे। बाइक के नंबर व चेसिस नंबर का मिलान करने पर चोरी की निकली। फिर क्या था, पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद इन आरोपियों से पुलिस ने 10 अन्य बाइक भी बरामद कीं।

आसानी से खुल जाता है लॉक
आरोपियों की निशानदेही पर लालतप्पड़ स्थित एक बंद फैक्टरी से चोरी की ये सभी बाइक बरामद की गई। जिनके संबंध में ऋषिकेश व अन्य स्थानों पर चोरी के केस दर्ज हैं। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को ये भी बताया कि वे आईडीपीएल हाट बाजार व लालतप्पड़ में भीड़भाड़ वाले स्थान पर शाम ढलते ही बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके निशाने पर ज्यादातर स्प्लेंडर बाइक ही रहा करती थीं। कारण, इन बाइक का लॉक आसानी से खुल जाता है। आरोपियों से पुलिस ने 9 स्प्लेंडर व एक पल्सर बाइक बरामद की। इन सभी बाइक को वह एक साथ किसी कबाड़ी को बेचने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय अभिषेक निवासी छोईयानगली हीमपुर दीपा जिला बिजनौर यूपी व रूपेश निवासी ग्राम बिजोरी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी के तौर पर हुई।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive