दो और एग्जाम की जांच करेगी एसटीएफ
देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार यूकेएसएसएससी पीपर लीक मामले के तार यूपी के नकल माफिया से जुड़ रहे हैं। धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। एसटीएफ के अनुसार हाकम सिंह और यूपी के नकल माफिया के बीच ललित महत्वपूर्ण कड़ी है। ललित के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा कैंडीडेट्स को लीक पेपर सॉल्व करवाया गया था।
उत्तराखंड में एई है ललित की पत्नी
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार जेई ललित शर्मा यूपीसीएल में असिस्टेंट इंजीनियर है और देहरादून में तैनात है। उधर उत्तरकाशी के नौगांव से पकड़े गये अंकित रमोला की पत्नी का संबंध भी एई एग्जाम से बताया जा रहा है। यूपीसीएल एई एग्जाम में 35 लाख रुपये लेकर नौकरी लगवाने के आरोप पहले से लगाये जा रहे हैं। ऐसे में यूपीसीएल में एई परीक्षा को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है।
चर्चा में उत्तरकाशी
पेपरलीक मामले में उत्तरकाशी जिला सबसे ज्यादा चर्चा में है। हाकम ङ्क्षसह रावत के गिरफ्तार होने के बाद पेपर लीक गिरोह से कई कडिय़ां जुड़ रही हैं। नौगांव से गिरफ्तार अंकित रमोला की मङ्क्षहद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया है। एसटीएफ के अनुसार पेपर लीक मामले में इस गाड़ी का भी इस्तेमाल हुआ था।
अंकित रमोला के बाद अब पुरोला और मोरी क्षेत्र के दो ग्राम प्रधान, एक क्षेत्र पंचायत सदस्य और पीडब्ल्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर का नाम भी चर्चा में है। ये सभी हाकम ङ्क्षसह के करीबी बताये जाते हैं। पेपरलीक की साजिश 2021 में
बताया जाता है कि यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में साजिश 2021 में आवेदन करने करने दौरान ही रची गई। पेपर लीक और नकल माफिया गिरोह ने अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से आवेदन कराए। उत्तरकाशी के मोरी और नौगांव ब्लॉक के कई कैंडीडेट्स से इस एग्जाम के लिए एप्लाई किया था। दो और एग्जाम की जांच
पेपरलीक मामले में एसटीएफ की लगातार सफलता को देखकर डीजीपी अशोक कुमार ने आयोग की दो और परीक्षाओं की जांच का काम एसटीएफ को सौंपा है। इसमें सचिवालय रक्षक और जूनियर असिस्टेंट ज्यूडीशियरी के पदों के लिए कराये गये एग्जाम शामिल हैं। इसके अलावा 2020 में फारेस्ट गार्ड की परीक्षा में ब्लूटुथ से नकल कराये जाने के मामले की एसटीएफ फिर से जांच करेगी। इस मामले में हरिद्वार और पौड़ी जिले में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।