जिला प्रशासन की ओर से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत हरित देहरादून पहल प्लांटेशन अभियान जारी है. जिसमें हर किसी का सहयोग लिया जा रहा है.

देहरादून, (ब्यूरो): जिला प्रशासन की ओर से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत हरित देहरादून पहल प्लांटेशन अभियान जारी है। जिसमें हर किसी का सहयोग लिया जा रहा है। इसी क्रम में अब आईएसबीटी से हरिद्वार बाईपास तक प्लांटेशन किया गया। इसके साथ लोगों को प्लांट्स के संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है।

260 प्लांट्स लगाए
हरित देहरादून पहल के तहत थर्सडे को हरिद्वार बाईपास रोड पर करीब 260 प्लांटेशन ट्री गार्ड के साथ लगाये गए। इस प्रकार से बीते 20 जून से लेकर अब तक पूरे जिले में करीब 681 से ज्यादा प्लांटेशन किए जा चुके हैं। ये प्लांटेशन चकराता रोड, कैनाल रोड, एफआरआई, कौलागढ़, जीएमएस रोड, विकासनगर, सेलाकुई, बिष्ट गांव, मोथोरोवाला आदि स्थानों पर किए गए। डीएम दून ने सभी दूनाइट्स से अपील की है कि जिला प्रशासन की पर्यावरण संरक्षण को समर्पित हरित देहरादून पहल मुहिम के साथ जुड़ेंं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001802525 से जानकारी ली जा सकती है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive