मॉनसून में नदियों से तौबा
देहरादून (ब्यूरो)। जिला प्रशासन ने घटना के बाद पिकनिक स्पॉट पर कड़ी नजर रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। आज से पर्यटकों को संवेदनशील जगहों पर जाने से रोका जा रहा है, ताकि जानमाल की हानि न हो। आपदा कंट्रोल रूम से वार्निंग जारी होते ही नदियों से पर्यटकों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम करेगा पेट्रोलिंगजिला प्रशासन ने बारिश के मौसम में नदियों के एकाएक बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर नगर निगम को पेट्रोलिंग टीम गठित करके शहर के अंदर संवेदनशील स्पॉटों पर कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। आपदा कंट्रोल रूम से भारी बारिश का अलर्ट जारी होते ही ये टीम रिस्पना और विंदाल नदी का भ्रमण करके वहां से पर्यटकों को हटाएगी।
एसओपी का उल्लंघन तो होगी कार्रवाई
गुच्चू पानी की घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने नदियों के किनारे बारिश के दौरान पिकनिक मनाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। नदी किनारों से सुरक्षा के लिहाज से जारी की गई एसओपी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के पुलिस प्रशासन और निर्देश जारी किए हैं।
गुच्चूपानी
मालदेवता
रिस्पना
विंदाल
ऋषिकेश
टौंस नदी
वीकेंड पर रहती है भारी भीड़
पर्यटक स्थलों पर शनिवार और रविवार को भारी भीड़ रहती है। लोग नदियों में नहाने और पिकनिक मनाने टॉपू तक पहुंच जाते हैं। लेकिन इस बीच एकाएक भारी बारिश होने से नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है, जिससे जान जोखिम में पड़ जाती है। इस पर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाने का फैसला लिया है् वीकेंड पर पर्यटक स्थलों पर पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को संवेदनशील स्पॉटों पर तैनाती के निर्देश दिए हैं।
केके मिश्रा, एडीएम, देहरादून पर्यटकों से अपील है कि बरसात के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में प्रवेश कतई न करें। पिकनिक जान से बड़ी नहीं है। बारशि होते ही तत्काल संवेदनशील जगहों से स्वत: ही हट जाएं।
जसपाल सिंह चौहान, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, देहरादून