Dehradun News: पूर्व पीएम की प्रतिमा बनी परिंदों का डेरा
देहरादून (ब्यूरो) इस कॉम्प्लेक्स के सामने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई है। वर्ष 2013 में तत्कालीन सीएम तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा ने इस प्रतिमा को स्थापित किया गया था और इसका निर्माण मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने किया। पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम से ही कॉम्प्लेक्स का नाम दिया गया है। लेकिन, वर्तमान में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा के वो हाल हैं कि प्रतिमा पर पूरा पेंट उखड़ गया है। प्रतिमा के ऊपर पक्षियों ने रैन बसेरा बनाया हुआ है। जिस कारण पूरी प्रतिमा गंदगी से पटी पड़ी हुई है। लेकिन, एमडीडीए ने इसकी सफाई करने तक की नहीं सोची।
दीन दयाल पार्क
शहर के बीचोंबीच स्थित है दीनदयाल पार्क। नगर निगम मुख्यालय के चंद दूरी पर मौजूद इस पार्क की देख-रेख का जिम्मा नगर निगम के पास ही है। लेकिन, इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पं। दीन दयाल पार्क में प्रतिमा के क्या हाल हैं। आसपास घासफूस से प्रतिमा घिरी हुई है। प्रतिमा से पेंट तक उखड़ गया है। पं।दीन दयाल बीजेपी के प्रमुख विचारकों में से एक माने जाते हैं। लेकिन, बीजेपी सरकार से लेकर नगर निगम का ध्यान उनके नाम से संचालित पार्क व प्रतिमा तक नहीं पहुंच पा रहा है।