राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम कैंसिल
देहरादून:
अस्पतालों में भर्ती घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों के इलाज में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने निदे्रश दिए कि इस हृदयविदारक घटना के शोक में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्थान पर 8 नवम्बर को प्रदेश में सेवा दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश भर में सफाई अभियान चलाया जाएगा और नारी निकेतन, वृद्धाश्रमों, महिला आश्रमों में फल वितरण आदि सेवा कार्य आयोजित होंगे।
क्यों नहीं बने क्रैश बैरियर, जांच के निर्देश
सीएम ने दुर्घटना मार्ग पौड़ी-रामनगर पर क्रैश बैरियर नहीं बनाए जाने पर गंभीर रुख अपनाया है। पीडब्ल्यूडी को क्रैश बेरियर निर्माण के लिए गत दो वर्ष में साढ़े 7 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने अधिकारियों से पूछा है कि धनराशि दिए जाने बावजूद क्रैश बेरियर क्यों नहीं बनाए गए। इसको लेकर उन्होंने जांच के निर्देश दिए।
सीएम के अधिकारियों को निर्देश
-अगले 10 दिनों के भीतर बसों की उपलब्धता का आकलन किया जाए।
-रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश, सभी मार्गों पर रोडवेज बसों की उपलब्धता हो।
-त्योहार के वक्त अतिरिक्त बसें संचालित की जाएं।
-यदि बसें पर्याप्त नहीं हैं तो नई बसें खरीदने की व्यवस्था की जाए
-ये भी ध्यान रखा जाए कि आम लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो।
सीएम ने कहा कि बस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली बेटी शिवानी की देखभाल और एजुकेशनर की जिम्मेदारी राज्य सरकार लेगी। जिससे वह अपने जीवन में आगे बढक़र स्वयं और अपने माता-पिता के सपने साकार कर सके। सीएम ने कहा कि कल हुई वाहन दुर्घटना में सबंधित चौकी प्रभारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बस दुर्घटना पर अमानवीय टिप्पणी, गिरफ्तार
धुमाकोट क्षेत्र में अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना को लेकर एक मुस्लिम व्यापारी ने फेसबुक पर अमानवीय टिप्पणी कर दी। थलीसैंण थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने हुए बाकायदा उसको अरेस्ट भी कर लिया है। इधर, इससे आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने बैजरो और धुमाकोट में प्रदर्शन किया। स्यूंसी में आरोपी व्यापारी का पुतला भी फूंका गया। पुलिस के अनुसार आरोपित मो। आमिर निर्माण सामग्री सप्लायर है। वो मूल रूप से कोटद्वार रोड रामनगर का रहने वाला है और वर्तमान में नौगांव के स्यूंसी में रह रहा है। स्यूंसी से करीब आधा किमी दूर बैजरो में उसकी दुकान है।
dehradun@inext.co.in