राजधानी दून में ट्रैफिक व्यवस्था आए दिन विकराल होती जा रही है। रक्षा बंधन के मौके पर शहर में घंटों जाम लगा रहा है। लोग परेशान रहे और ट्रैफिक मिसमैनेजमेंट को लेकर पुलिस भी लोगों के निशाने पर रही। इसी क्रम में खुद एसएसपी ट्यूजडे को एक बार फिर से सड़क पर उतरे। उन्होंने ट्रैफिक के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों का विजिट किया। बकायदा उन्होंने हरिद्वार रोड पर दो कट को बंद करने की भी निर्देश दिए।

देहरादून (ब्यूरो) शहर में फेस्टिव सीजन के अलावा आम दिनों में भी ट्रैफिक की व्यवस्था बदहाल हो रही है। पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद ट्रैफिक पर नियंत्रण नहीं पाया जा सक रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो रक्षाबंधन के मौके पर देखने को मिली। जब शहर के हर इलाकों में ट्रैफिक रेंगते हुए नजर आया। शायद ही ऐसा कोई गली-मोहल्ला हो, जहां पर ट्रैफिक जाम न हुआ हो। इसको लेकर अब पुलिस ने दोबारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए खुद एसएसपी दून अजय सिंह ने कई इलाकों को निरीक्षण किया।

एसएसपी की ओर से दिए गए निर्देश
एसएसपी ने निर्देश दिए कि कैलाश अस्पताल कट से केवल दो पहिया वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। बाकी शहर की ओर प्रवेश करने वाले बाकी वाहनों को मोहकमपुर फ्लाई ओवर के नीचे से यूटर्न लेकर शहर की ओर आना होगा। एसएसपी दून ने बताया कि कुछ लोगों की सहूलियत के लिये हाईवे पर ट्रैफिक बाधित न हो, इसलिये समय की जरूरत और वाहनों की ज्यादा संख्या के कारण इन कटों बंद करना जरूरी हो गया था। एसएसपी के मुताबिक रक्षाबंधन के मौके पर सिटी के तमाम मार्गो पर अचानक बढ़े ट्रैफिक प्रेशर को देखते हुए ही शहर के तमाम क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान हरिद्वार रोड पर रिस्पना से मोहकमपुर फलाईओवर के बीच बने सभी कटों से वाहनों के दूसरी लेन में जाने या फिर यू-टर्न लेने के दौरान उक्त मार्ग पर सामने से आ रहे वाहनों के रूकने से आने वाली बाधा को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive