उत्तराखंड राजभवन में शुक्रवार को वसंतोत्सव का आगाज हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेनि गुरमीत ङ्क्षसह ने वसंतोत्सव का इनॉग्रेशन करते हुए कहा कि वसंतोत्सव का आयोजन कर पूरे देश में उत्तराखंड के फूलों को महकाने का प्रयास किया जा रहा है। यह महक एक दिन उत्तराखंड को पुष्प प्रदेश के रूप में पहचान दिलाएगी।


देहरादून (ब्यूरो) शुक्रवार को राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी के साथ ही तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत ङ्क्षसह (सेनि) के साथ प्रथम महिला गुरमीत कौर, कृषि मंत्री गणेश जोशी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वसंतोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर डाक विभाग की ओर से इस वर्ष के लिए चयनित थुनेर के विशेष डाक आवरण का विमोचन किया। साथ ही डाक विभाग देहरादून की ओर से आयोजित डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। राजभवन उत्तराखंड की त्रैमासिक पत्रिका नंदा का भी विमोचन किया गया।

फूलों के संसार से रूबरू हुए दूनाइट्स
वसंतोत्सव में कट फ्लावर (पारंपरिक) प्रतियोगिता में 528 प्रतिभागी, कट फ्लावर (गैर पारंपरिक) श्रेणी में 179 प्रतिभागी, कट फ्लॉवर (दिव्यांग श्रेणी) में पांच प्रतिभागी, पॉटेड प्लांट श्रेणी (प्राइवेट नर्सरी) में 18, लूज फ्लावर श्रेणी में 53, पॉटेड प्लांट (गैर पुष्प) श्रेणी में 24, रूफ टॉप गार्डङ्क्षनग के माध्यम से सब्जी उत्पादन 29, कैक्टस एवं सेकुलेंट श्रेणी में 19, बोनजाई श्रेणी में 14, टेरारियम श्रेणी में 12, हैंङ्क्षगग पॉट श्रेणी में 19, हाइ्रोपोनिक्स कल्टीवेशन श्रेणी में दो प्रतिभागी शामिल हैं। इसके अलावा ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में 62, शहद की श्रेणी में 34, फ्रेश पेटल रंगोली में 30 और पेंङ्क्षटग प्रतियोगिता में 762 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive