रक्षाबंधन के लिए बाजार सजने लगे हैैं। बहनें बाजार में खरीदारी पर जुट गई हैैं। खास बात यह है कि बाजार में इस बार भाई के साथ-साथ भाभी की कलाई के लिए भी स्पेशल राखी अवेलेबल है। इस राखी को भाभी राखी ही नाम दिया गया है।

देहरादून, ब्यूरो।
बीते साल की अपेक्षा इस साल राखी के दामों में 30 से 35 परसेंट तक का इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, इससे राखी का उत्साह कम नहीं हुआ है। राखी के रेट 15 रुपए से शुरू हो रहे हैैं। हालांकि, पूरा बॉक्स लेने पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। बाजार में 300 रुपए तक की राखी अवेलेबल है।

ऐसी-ऐसी राखी
चंदन, सिल्वर, ईको फ्रेंडली, सीड, ज्वैलरी, कुंदन, पर्ल, स्टोन, डिवाइन, क्ले, वुडन, मेटल।

ये हैैं राखी के रेट
वैरायटी रेट
भाभी राखी - 40
सिंपल धागा- 15
चंदन - 30
सिल्वर - 80
मेटल - 50
वुडन - 55
कार्टून - 60

दिल्ली से आ रही सप्लाई
हर साल पलटन बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदार राहुल बताते हैं कि इस बार बीते साल की अपेक्षा माल महंगा सप्लाई हुआ है। जिससे राखी के दामों में 30-35 परसेंट तक का इजाफा देखने को मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण कच्चे सामान का महंगा होना बताया जा रहा है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हो गया है।

------------
हम हर साल भैया व भाभी के लिए एक साथ राखी खरीदती हूं। इस साल भाभी के लिए कई तरह की स्पेशल राखियां बाजार में मिल रही हैैं।
-पूजा, कस्टमर

इस बार चंदन की राखी से लेकर डिजाइनर राखियां थोड़ी महंगी हुई हैैं। लेकिन, रक्षाबंधन को लेकर हमारा उत्साह कम नहीं है।
मोनिका अग्रवाल, कस्टमर

इस बार राखी के दाम बढऩे से थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, दूध और मिठाइयां भी महंगी हुई हैैं। लेकिन, भाई-बहन के इस त्योहार पर कोई कमी नहीं करेंगे।
बीना रावत, कस्टमर

रक्षाबंधन को लेकर खरीदारी शुरू हो चुकी है। जिन बहनों को राखी दूर पोस्ट करनी होती है वे वक्त रहते खरीदारी कर लेती हैैं, बाजार अभी और बढ़ेगा।
राहुल सोनकर, व्यापारी
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive