मसूरी में सड़कों की दशा पर सॉरी पोस्टर जारी
- मालरोड का सुधारीकरण न होने से परेशान हो रहे टूरिस्ट्स
मसूरी, 5 मई (ब्यूरो): मसूरी में चार माह से खोदी जा रही मालरोड की दुर्दशा पर मसूरी ट्रेडर्स एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा फ्राइडे को पिक्चर पैलेस चौक पर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में दो पोस्टर लॉच किए गये। जिसमें सैलानियों को हो रही असुविधा के लिए क्षमा याचना की गई है। पोस्टर जारी करते हुए कहा गया है कि मालरोड के ब्यूटिफिकेशन के कार्य को 30 अप्रैल तक पूरा करने का दावा किया गया था। लेकिन, अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया। जिस कारण पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खोदी गयी सड़कों के कारण मसूरी की छवि धूमिल हो रही है। उसका गलत मैसेज पर्यटकों के जरिए देशभर में पहुंच रहा है। इसको देखते हुए ÓसॉरीÓ का कैंपेन चलाकर पोस्टर लॉच किया। जिससे मसूरी की छवि खराब न हो, जो पर्यटक छुट्टियां बितानें मसूरी आएं, उन तक ये संदेश पहुंचे। इस मौके पर एसोएशिन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, धर्मपाल पंवार, मनोज अग्रवाल, पुष्पा पडियार, नरेद्र पडियार आदि मौजूद रहे।
फोटो- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट