कहीं नल सूखे, कहीं पानी सड़कों पर हो रहा बर्बाद
- नत्थनपुर क्षेत्र में बिछाई जा रही है वल्र्ड बैंक के तहत नई पाइपलाइन
- पुरानी पाइपलाइन लीकेज, सड़क पर बह रहा पानी, आवाजाही भी हो रही बाधित
शताब्दी एनक्लेव में सड़क पर बह रहा पानी
रिंग रोड पर शताब्दी एनक्लेव में पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है, जबकि घरों में पानी का भारी क्राईसेस है। इससे प्रेशर से पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। लो प्रेशर को लेकर लोग जल संस्थान के दफ्तर पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं, इसके बाद भी जल संस्थान सबक नहीं ले रहा है। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। क्षेत्रीय निवासी अरविंद सिंह और राजेश ममगांई का कहना है कि जल संस्थान कर्मियों से कई बार कंपलेंट करने के बाद भी पानी की सप्लाई नियमित नहीं हो रही है, जिससे उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जल संस्थान शहर में लीकेज पर ध्यान नहीं दे रहा है। जगह-जगह पर पानी लीकेज है। गर्मी में पहले ही पानी संकट रहता है। लीकेज होने से घरा में प्रेशर से पानी नहीं पहुंच पाता है। इससे पेयजल संकट और बढ़ जाता है। इस पर जल संस्थान को विशेष फोकस रखने की जरूरत है। सीजीएम के निर्देश के बाद भी लीकेज मरम्मत पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोग परेशान
पानी की लाइन मनमाने ढंग से बिछाई जा रही है। पेयजल कनेक्शनों के पाइप पूरी तरह से दबाए नहीं जा रहे हैं। लाइन बिछाने के काम में लग रही देरी से लोग परेशान हैं। योजना का जल्द पूरा किया जाए।
अनुराग कुकरेती जल संस्थान की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं। खोदाई के चलते जगह-जगह लाइन तोड़ी जा रही है। ज्यादातर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है।
शीशपाल रमोला
जब से क्षेत्र में वल्र्ड बैंक स्कीम के लिए पाइपलाइन खोदनी शुरू की गई तब से पानी की समस्या बनी हुई। जल्द से पेयजल योजना का निर्माण पूरा करके पर्याप्त पानी की आपूर्ति की जाए।
नवनीत नेगी
विकास भट्ट नत्थनपुर क्षेत्र में पानी की समस्या संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में संबंधित एक्सईएन को निर्देश दिए जा रहे हैं। मंडे को लीकेज दुरूस्त कर दी जाएगी। लो प्रेशर की समस्या के भी जल्द समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे।
राजीव सैनी, अधीक्षण अभियंता (सिटी), जल संस्थान, देहरादून
dehradun@inext.co.in