अगर आपने अब भी अपना वोटर आईडी नहीं बनवाया है या इसे अपडेट नहीं कराया है तो अब भी मौका है। हेल्पलाइन नम्बर की मदद से कोई भी व्यक्ति अपना वोटर आईडी अपडेट करा सकता है।

मतदान से सबंधित क्वेरी के लिए निवार्चन आयोग ने जारी किए कई हेल्पलाइन नंबर

देहरादून, 22 मार्च (ब्यूरो)।
लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को है। चुनाव के लिए युवाओं से लेकर हर तबके में क्रेज है। लेकिन, चुनाव में वोट डालने का किस व्यक्ति को कहा पर राइट है। इसके लेकर पब्लिक परेशान है। कई लोगों के लोकेशन भी चेंज हुई है। जिसे लेकर वे अपने वोटिंग के स्थान को लेकर परेशान हो रहे है। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग की ओर पब्लिक की समस्या का समाधान किए जाने का प्रयास है। पब्लिक को एक क्लिक पर सभी सुविधा देने की तैयारी की गई है। इसके तहत कई हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर मतदाता अपने वोटिंग के स्थान और अपने परिवार के वोटिंग के स्थान की जानकारी ले सकते है। बस घर बैठे नम्बर पर कॉल करें और जानकारी हासिल करें।

इन-इन नम्बरों पर करें कॉल
-हेल्पलाइन सिंगल विंडो - 1950
-हेल्पलाइन (निर्वाचन अनुवीक्षक कॉल)- 18001804299
निर्वाचन कंट्रोल रूम-
01352726066
01352626066
-7534826066

बूथ जानन है तो यहां करें कॉल
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी तिवारी के अनुसार अक्सर लोग अपने वोट की जानकारी चाहने के लिए फोन जिला निर्वाचन कार्यालय में चक्कर लगात है। जिसे देखते हुए पब्लिक को राहत देेने के लिए जिला निवार्चन अधिकारियों की ओर से इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके तहत 1950 नम्बर पर कॉल कर अपने व अपने परिजन के वोट से सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।


पांच दिन में 18 लाख 25 हजार 627 रुपये की वसूली
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने प्रदेश में 16 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक बीते पांच दिन में 4252.58 वर्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। विभाग ने 89 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीते पांच दिन में पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 18लाख 25 हजार 827 रुपये है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive