Dehradun News: सोशल मीडिया बना युवाओं का हथियार
देहरादून, (ब्यूरो): सोशल मीडिया के बारे में अक्सर कहा जाता है कि यह समय बर्बाद करने का एक जरिया है। लेकिन, जब हम इस बात पर गहराई से विचार करते हैं, तो हमें यह समझ आता है कि हर चीज के सही और गलत दोनों पहलू होते हैं। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि हम किसी चीज का यूज कैसे कर रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया का सही तरीके से यूज करने में माहिर है। वे इसे एक मंच के रूप में देखते हैं जहां वे कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं। हर कोई इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है, जिससे युवाओं को यह मौका मिलता है कि वे अपने आसपास की एक्टिविटी और मुद्दों के बारे में खुल कर बात कर सकें।सोशल मीडिया युवाओं का मंच
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी एक जगह तक ही सिमित नहीं है और आज के समय में युवा इसे एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैैं और अपने आस-पास हो रहे गलत के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं और दून के युवा भी इस मामले में अब पीछे नहीं है। चाहे वह एन्वायरनमेंट प्रोटेक्ट करना हो, खराब सड़कों के खिलाफ आवाज उठाना हो या पब्लिक सेफ्टी जैसे मुद्दे हों। वे सोशल मीडिया को एक पावरफुल टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो, फोटो के जरिये करते हैं अवेयर जहां तक बात है वीडियो और फोटो की तो हर कोई अपना ज्यादा समय इसी तरह से बिताता है। ऐसे में यूथ भी इसी चीज को अपना हथियार बना रहे हैैं और छोटे-बड़े हर तरह के मुद्दों पर वीडियो बना कर लोगों तक अपनी बात को पंहुचा रहे हैं, यहां न तो उनको किसी की परमिशन लेनी होती है और ना ही किसी बात का डर होता है। ऐसे में एक सर्वे के जरिये हमने युवाओं से कुछ सवाल पूछे और उनका क्या कहना है इस बारे में इसका पता लगाया की क्या सही में वो सोशल मीडिया को अपने लिए एक पावरफुल प्लेटफार्म मानते हंै या नहीं। 1. आप सबसे ज्यादा कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं।जवाब 87. 5 प्रतिशत - इंटाग्राम12 । 5 प्रतिशत यूट्यब 2. क्या आप आपके आस पास चल रहे मुद्दों पर अपने व्यूज सोशल मीडिया के जरिये रखते हैं।जवाब (हां ) 50 प्रतिशत(नहीं ) 25 प्रतिशत(कभी- कभी ) 25 प्रतिशत3. आप किस तरह के मुद्दों पर अपने व्यूज रखते हैं। जवाब
85 । 7 प्रतिशत (वीमेन सेफ्टी )14 । 3 प्रतिशत (मेन्टल हेल्थ)4. क्या आपको लगता है कि सोशल मीडिया युवाओं को सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने के लिए एक पॉवरफुल मंच देता है?जवाब 62. 5 प्रतिशत (हां बिलकुल )37 । 5 प्रतिशत ( कुछ हद तक )5. क्या आपको लगता है कि सोशल मीडिया के जरिये से आपके व्यूज इम्पेक्ट डालते हैं?जवाब 85 प्रतिशत ( हां ये अवेर्नेस फैलता है)15 प्रतिशत (हां ये सोसाइटी में चेंज लता है)6. आपकी नजर में सोशल मीडिया किस तरह से युवाओं को सोसाइटी से जुड़े मुद्दों में एक्टिव रहने में मदद करता है।जवाब 37 । 5 प्रतिशत (इनफार्मेशन स्प्रेड करता है और अवेर्नेस फैलता है)37 । 5 प्रतिशत (कैंपेन और एक्टिविटी में पार्टिसिपेट कर सकते है ) 25 प्रतिशत ( मुद्दों पर डिसकशन करने का मौका देता है)
जब हम किसी प्रॉब्लम को लेकर अधिकारियों के पास जाते हैं, तो हमें अक्सर समय लग जाता है और हमारी बातों को नजरअंदाज किया जाता है। इस केस में, सोशल मीडिया के जरिये हम पब्लिक के सामने अपनी बात रख पाते हैं, जिससे हमें उनका सपोर्ट मिलता है और हम मिल कर अपनी बात को आगे ले जाते हैं।- मनीष रतूड़ी, सोशल एक्टिविस्ट, केदारपुरम कई बार लोगों को यह पता नहीं होता कि उनके आसपास क्या चल रहा है, क्योंकि वे अपने फोन या काम में व्यस्त रहते हैं। चूंकि ज्यादातर काम भी फोन पर होता है, ऐसे में उनके तरीके से ही उन तक हम अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करते हैं और हम इस काम में सक्सेसफुल भी होते हैं।- प्रज्वल जोशी, कैफे ओनर, बंगाली कोठी बहुत से ऐसे मुद्दे होते हैं, जिसे लेकर लोगों को अवेयर करना जरूरी होता है और हर बार ये पॉसिबल नहीं हो पाता की हम एक-एक कर के लोगों से बार करें और उन्हें अवेयर करें, ऐसे में हम जब सोशल मीडिया का सहारा लेते है तो ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़ पाति हैं। - श्रेय नौटियाल, सोशल एक्टिविस्ट, मोथ्रोवाला
dehradun@inext.co.in