तो काम निपटने तक कायम रहेगा अंधेरा
- कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते शहर से उतारी गईं 600 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स
- कहीं हो रहा सड़कों का विस्तारीकरण तो कहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम
दून में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट प्रगति पर है, सड़कों का विस्तारीकरण भी हो रहा है। हालांकि, इस सबके चलते नगरवासी स्ट्रीट लाइट्स से वंचित हैैं। बताया जा रहा है कि जब तक सड़कें बनकर तैयार नहीं हो जाती कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट बहाल नहीं हो पाएगी। जाहिर है एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में स्ट्रीट लाइट्स न होने के कारण तब तक अंधेरा कायम रहेगा। कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते शहर से नगर निगम की 600 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स उतार ली गई हैैं। अब देखना होगा कि यहां उजाला कब तक पहुंचता है।
अब निगम के जिम्मे है उजाला
पिछले दिनों स्ट्रीट लाइट्स की लगातार मिल रही कंप्लेंस को देखते हुए नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट्स की जिम्मेदारी देख रही कंपनी से कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था। मेंटेनेंस का काम निगम ने अपने हाथ में ले लिया था। इसके बाद भी शिकायतों का अंबार लगा रहा। 7 दिन के भीतर 2000 से ज्यादा समस्याओं का निपटारा करने का दावा नगर निगम ने किया है। अब भी कई शिकायतें पेंडिंग हैैं। नगर निगम के पथ प्रकाश अधिकारी रणवीर सिंह राणा ने बताया कि कई इलाके ऐसे हैं, जहां कंस्ट्रक्शन वर्क जारी है, ऐसे में उन इलाकों से स्ट्रीट लाइट्स उतार ली गई हैैं। इस कारण उन इलाकों में अंधेरा है। कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा होने के बाद स्ट्रीट लाइट्स लगा दी जाएंगी।
नगर निगम से अनुबंधित ईईएसएल कंपनी के तहत आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी कुछ समय पहले तक स्ट्रीट लाइट्स के मेंटेनेंस का काम देख रही थी। एक जून से कंपनी के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी, जिसके कारण स्ट्रीट लाइट्स की रिपेयरिंग का काम ठप हो गया और पब्लिक की शिकायतें बढऩे लगीं। 6 जून को ईईएसएल कंपनी से नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस का काम छीन लिया था। अब नगर निगम खुद मेंटेनेंस का काम देख रहा है।
इन मार्गों पर पसरा अंधेरा
- बहल चौक से लेकर दिलाराम चौक
- लैंसडाउन चौक से गांधी पार्क तक
- रिंग रोड से लेकर 6 नम्बर पुलिया
-सर्वे चौक से चूनाभट्टा
- नालापानी चौक से मयूर विहार
- मयूर विहार से आईटी पार्क तक
- आईटीपार्क से लेकर राजेश्वरनगर
- राजेश्वरनगर से प्रेरणा स्टोर तक
- प्रेरणा स्टोर से लेकर कृषाली चौक
-ऊषा कॉलोनी से पैसिफिक गोल्फ
- रायपुर रोड से रिंग रोड
- प्रेमनगर से बनियावाला
- टर्नर रोड
- क्लेमेंट टाउन रोड
- सुभाष रोड
-चन्द्रबनी चौक से मौहब्बेवाला
99 हजार स्ट्रीट लाइट्स
45 हजार नए इलेक्ट्रिक पोल
618 स्ट्रीट लाइट्स निकालीं
2 हजार कंप्लेंस का 7 दिन में निपटारा
धीरे -धीरे व्यवस्था को पटरी पर लाया जा रहा है। कई जगह निर्माण कार्य होने के कारण स्ट्रीट लाइट्स उतारी गई हैैं। जब तक यहां निर्माण कार्य पूरे नहीं हो जाते तब तक थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
: सुनील उनियाल गामा, मेयर, नगर निगम dehradun@inext.co.in