मालदेवता से लेकर सहसपुर तक दौड़ेगी स्मार्ट बसें
- स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बढ़ाया इलेक्ट्रिक बसों के रूटों का दायरा
- 10 नई बसें ई-बसें ट्यूजडे तक हो जाएंगी शामिल, 30 हो जाएंगे ई बसें
नए रूट्स पर बस संचालन को सर्वे पूरा
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि नए रूट्स का सर्वे तकरीबन पूरा हो गया है। किस रूट पर कितनी बसें चलेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है। 15-16 नवंबर के बाद नए रूट्स पर जहां बसों का संचालन शुरू होगा वहीं कुछ पुराने रूट्स पर बदलाव करके बसें घटाई-बढ़ाई जाएंगी।
बेड़े में 30 बसें शामिल
स्मार्ट सिटी लिमिटेड में पूर्व से 20 हाईटेक ई-बसें संचालित की जा रही है। 10 नई ई-बसों को ट्यूजडे को शामिल किया जाएगा। अब स्मार्ट सिटी के बेड़े में 30 बसें शामिल हो जाएंगी। बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 30 बसों का ही संचालन होना है। इसके बाद ई-बसों का ये प्रोजेक्ट यहीं पर समाप्त हो जाएगा।
आईएसबीटी
घंटाघर
लैंसडौन चौक
सर्वे चौक
सहस्रधारा क्रॉसिंग
तपोवन
आईआरडीए
रायपुर
मालदेवता आईएसबीटी से सहसपुर रूट पर स्टॉपेज
आईएसबीटी
घंटाघर
चकराता रोड
बल्लूपुर
प्रेमनगर
सुद्धोवाला
सेलाकुई
सहसपुर किस रूट पर कितनी बसें
रूट ई-बसें
राजपुर रोड 5
सेलाकुई 7
एयरपोर्ट 5
केनाल रोड 3
(इसके अलावा सहसपुर और मालदेवता रूट पर भी 10 बसें चलाने की प्लानिंग है.)
कमाऊ रूटों पर बढ़ाई जाएंगी बसें
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि कुछ रूटों पर बसों के संचालन में फेरबदल किया जा रहा है। जिन रूटों पर अधिक यात्री सफर कर रहे हैं उन रूटों में बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा। जबकि कुछ रूटों पर यात्री कम संख्या में वहां से बसें घटाई जाएंगी। एयरपोर्ट रूट सबसे अधिक कमाने वाला रूट है। इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी अभी तक इस रूट पर 5 बसें हाईटेक एसी ई-बसें संचालित हो रही हैं। इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाकर 8 की जा सकती है। इसके अलावा राजपुर रोड पर भी बसें बढ़ाई जा सकती है।
एयरपोर्ट रूट पर हाईटेक ई-बस को पब्लिक सबसे ज्यादा पसंद कर रही है। आईएसबीटी से एयरपोर्ट रूट पर चलने वाली ई-बसें फुल होकर चल रही हैं। उम्मीद से अधिक रिजल्ट मिलने पर स्मार्ट सिटी ने इस रूट पर बसों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है। अब सुबह से लेकर शाम तक इस रूट पर हर आधे घंटे में ई-बसों का संचालन किया जाएगा।
एसी के साथ सुरक्षित सफर
ई-बसों के प्रति पब्लिक का रुझान लगातार बढ़ रहा है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि एसी के साथ सुरक्षित सफर स्मार्ट सिटी के पब्लिक को बेहद पसंद आ रहा है। बताया कि सभी ई-बसें पूरी तरह हाईटेक है। बस के अंदर फुल एसी समेत कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही सफर भी टैक्सी के मुकाबले काफी किफायती है। आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आम तौर पर यात्री टैक्सी बुक करके 1000 रूपये में बुक कर थे अब वह 200 रुपये में एसी बस के साथ सफर सुहाना कर रहे हैं।
सोनिका, सीईओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड
dehradun@inext.co.in