स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दून में 6 ऐसे काम गिनाए गये थे जिन्हें पीपीपी मोड में करवाया जाना था। इन कामों में वाटर एटीएम को छोड़ दिया जाए तो बाकी काम या तो शुरू ही नहीं हुए या शुरुआती दौर में हैं और इनके जल्द पूरा होने की फिलहाल कोई संभावना भी नहीं है।

देहरादून (ब्यूरो)।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दूनाइट़्स को कम रेट में आरओ का ठंडा पानी उपलब्ध करवाने की योजना बनाई गई थी। यह काम पीपीपी मोड में किया जाना था और एक प्राइवेट कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई। सिटी के अलग-अलग हिस्सों में कुल 24 वाटर एटीएम लगाये जाने थे। दावा किया गया है कि सभी 24 वाटर एटीएम लगा दिये गये हैं। कंपनी को अपना खर्चा खुद निकालना है, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। ठंड के दिनों में आमतौर पर बहुत कम पानी बिक पाता है। कंपनी को गर्मी के दिनों में अपनी लागत का कुछ हिस्सा वसूल पाने की उम्मीद थी, लेकिन पिछले दो वर्षों से गर्मी के दिनों में कोविड के कारण लॉकडाउन और कफ्र्यू के वाटर एटीएम भी बंद रहे। ऐसी स्थिति में कंपनी को इस काम में घाटा उठाना पड़ रहा है और वाटर एटीएम का ठीक से संचालन संभव नहीं हो पा रहा है।

स्मार्ट पोल का काम अधूरा
पीपीपी मोड पर सिटी में विभिन्न जगहों पर 57.20 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट पोल लगाये जाने का प्रस्ताव है। कहा गया था कि स्मार्ट पोल बेहद आकर्षक होंगे। इन पर सीसीटीवी कैमरा, इमरजेंसी बटन, सोलर लाइटिंग, मौसम और अन्य जानकारियों के लिए डिस्प्ले सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी। दावा किया गया है कि स्मार्ट पोल 23 परसेंट काम पूरा हो चुका है। हालांकि फिलहाल कुछ जगहों पर जो डिस्प्ले वाले पोल लगे हैं, उन पर वे सब चीजें नहीं हैं, जिनकी मुख्य प्रोजेक्ट में जिक्र किया गया था।

साइकिल ट्रैक सिर्फ कागजों पर
स्मार्ट सिटी के तहत 3 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट साइकिलिंग ट्रैक बनाने की योजना पर भी फिलहाल अमल नहीं हो पाया है। यह भी मालूम नहीं है कि ये ट्रैक किन-किन सड़कों पर बनने हैं। खास बात यह है कि दून में पिछले कुछ समय से साइकिलिंग का क्रेज बढ़ा है। दूनाइट्स को साइकिलिंग के लिए अवेयर करने के लिए सरकारी स्तर पर कई साइकिलिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं, लेकिन फिलहाल दून की सड़कों भारी ट्रैफिक के बीच साइकिल चलाना खतरनाक है। ऐसे में स्मार्ट सिटी की प्रस्तावित साइकिल ट्रैक से लोगों को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन फिलहाल इन ट्रैक का कहीं अता-पता नहीं है।

Posted By: Inextlive