दून स्मार्ट सिटी की एक माह से ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ी 10 नई इलेक्ट्रिक बसें संडे से रूट पर दौड़ेगी. इनमें से कुछ बसें तय किए गए नए रूटों पर फर्राटा भरेंगी.

- स्मार्ट सिटी की 10 इलेक्ट्रिक बसों को ग्रीन सिग्नल देकर सीएम करेंगे रूटों के लिए रवाना

देहरादून (ब्यूरो): मुख्यमंत्री आवास से सीएम पुष्कर सिंह धामी बसों का ग्रिन सिग्नल देकर रूटों पर रवाना करेंगे। पहले नई ई-बसों का लोकार्पण लिए विभागीय और शहरी विकास मंत्री से कराया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अब आखिरी में क्षणों में कार्यक्रम में बदलाव किया गया।

मालदेवता और सहसपुर तक पहुंचेगी ई-बस
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दून में 10 नई इलेक्ट्रिक बसें अब पर्यटक स्थल मालदेवता से लेकर सहसपुर तक चलेंगी। पहले आईएसबीटी से सेलाकुई और आईएसबीटी से रायपुर तक ही आखिरी स्टॉपेज था। स्मार्ट सिटी के अफसरों ने 15 नवंबर तक बसों को सड़क पर उतारने की बात कही थी, लेकिन लोकार्पण को विभागीय मंत्री का समय न मिलने के कारण बसें खड़ी रही। बसों के खड़े रहने से स्मार्ट सिटी को राजस्व का नुकसान हो रहा है। संडे को सीएम पुष्कर सिंह धामी बसों को हरी झंडी दिखाकर रूट पर उतारने का कार्यक्रम तय हुआ है।

बेड़े में शामिल हो जाएंगी अब 30 बसें
स्मार्ट सिटी लिमिटेड पूर्व से ही 20 हाईटेक स्मार्ट बसों का संचालन करते आ रहा है। संडे को 10 ई ई-बसें पब्लिक ट्रांसपोर्ट को समपिर्त होने के बाद स्मार्ट सिटी में 30 बसों का बेड़ा हो जाएगा। ई-बसों का यह प्रोजेक्ट यहीं पर समाप्त हो जाएगा। दरअसल, प्रोजेक्ट के तहत 30 बसों का ही संचालन होना है।

अब तक चल रही ई बसें
रूट ई-बसें
राजपुर रोड 5
सेलाकुई 7
एयरपोर्ट 5
केनाल रोड 3
टोटल 20

कमाऊ रूटों पर बढ़ेगी बसें
स्मार्ट सिटी ने कमाऊ रूटों पर ई बसों को बढाने का निर्णय लिया है। कुछ रूटों पर बसों के संचालन में फेरबदल किया गया है। राजपुर और जौलीग्रांट रूट पर बसों की संख्या बढाई जा रही है, जबकि कुछ रूटों पर यात्री कम होने पर वहां से बसों का संचालन कम किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी की 10 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आज से शुरू किया जा रहा है। बसों के रूटों का सर्वे पूरा हो गया है। सीएम मुख्यमंत्री आवास से संडे को सुबह साढे 10 बजे बसों को हरी झंडी दिखाकर रूटों के लिए रवाना करेंगे।
सोनिका, सीईओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, देहरादून

Posted By: Inextlive