बिजनौर से लाया था 5 लाख की स्मैक
देहरादून ब्यूरो। थाना पटेलनगर पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भंडारी बाग में कूड़ेदान के पास खड़ा है। उसके पर नशीला पदार्थ होने की आशंका है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक 38 वर्षीय युवक मिला। उससे पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई।्र आरोपी की पहचान विरेन्द्र पुत्र रामरतन निवासी दारानगर गंज थाना कोतवाली शहर बिजनौर यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
स्टूडेंट्स को बेचनी थी युवकपूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिजनौर से कम कीमत पर स्मैक लाया था और दून में कॉलेज स्टूडेंट का बेचना चाहता था। कुछ कस्टमर उसके संपर्क में थे। जबकि कुछ और की उसको तलाश थी।
ऐसे कैसे होगा नशामुक्त उत्तराखंड
दून पुलिस पिछले कई महीनों से दावा कर रही है कि 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। जब भी कोई तस्कर या पैडलर पकड़ा जाता है तो उसकी गिरफ्तारी को नशा मुक्त देवभूमि अभियान से जोड़ दिया जाता है। कई महीनों से चलाये जा रहे इस तरह के अभियान में बावजूद लगभग हर रोज दून में नशे के तस्कर पहुंच रहे हैं। हाल की नशा तस्करी की घटनाएं बताती हैं कि पुलिस के नशा मुक्त देवभूमि अभियान के बावजूद फिलहाल नशे की तस्करी में कोई कमी नहीं है और तस्करों में पुलिस के इस अभियान का कोई खौफ नहीं है।
हाल के दिनों में पकड़ा गया नशा
डेट थाना बरामदगी गिरफ्तारी
31 मार्च पटेलनगर 52 ग्राम स्मैक 1
30 मार्च रानीपोखरी 20 पेटी शराब 4
30 मार्च रायवाला 40 ग्राम स्मैक 3
29 मार्च रायवाला 1 किलो चरस 1
28 मार्च विकासनगर 6 ग्राम स्मैक 1
26 मार्च नेहरू कालोनी 1 किलो गांजा 1
26 मार्च रायपुर 5 किलो गांजा 2
26 मार्च सहसपुर 54 पव्वे शराब 1
24 मार्च सहसपुर 100 लीटर शराब 1
22 मार्च विकासनगर 6 ग्राम स्मैक 1
22 मार्च रायवाला 31 ग्राम स्मैक 1
21 मार्च रायवाला 5 लीटर शराब 1
19 मार्च नगर कोतवाली 1 किलो चरस 1