12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों में वैक्सीनेशन रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। विभाग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इसके पीछे पैरेंट्स इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैैं। लेकिन दूसरी वजह स्कूल खुलने और एग्जाम भी कारण बताए जा रहे हैं। हालांकि छुट्टी के दिन बच्चे वैक्सीनेशन में जरूर इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। संडे को पूरे दिन 413 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ। जबकि टारगेट 72421 का निर्धारित है। करीब एक माह में अब तक वैक्सीनेशन केवल 16.92 परसेंट ही हो पाया है। इधर दूसरी तरफ ओवरऑल वैक्सीनेशन की बात करें तो पहले डोज तो 105.96 पार कर चुका है। लेकिन विभाग को सेकेंड डोज का टारगेट पूरा करने में पसीने छूट रहे हैं।

देहरादून (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। आजकल 12 से 14 आयु सीमा के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए अवेयर करने के साथ आगे आने की अपील की जा रही है। लेकिन, बच्चों के साथ ही पैरेंट्स में इंट्रेस्ट नहीं दिख रहे हैैंै। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 72421 के लक्ष्य की तुलना में अब तक केवल 12251 बच्चों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है। जबकि, इनके वैक्सीनेशन को शुरू हुए करीब एक माह की अवधि पूरी हो चुकी है। बावजूद इसके वैक्सीनेशन रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। विभाग को उम्मीद है कि एग्जाम के बाद आगामी एक-दो महीनों में टारगेट हासिल कर लिया जाएगा।

::वैक्सीनेशन पर एक नजर:::
कैटेगरीज---टारगेट--कुल---परसेंटेज
12-14--72421---12251--16.92 परसेंटेज
15-17--116030--94011 फस्र्ट --81.02
--64963 सेकेंड डोज--55.99
18 प्लस--1462402---1643051 फस्र्ट --112.35
--1527833 सेकेंड डोज--104.47
12 प्लस कुल--1650853--1749313 फस्र्ट ---105.96
--1592796 सेकेंड डोज
प्रिकॉशन डोज--107461--96926--90.20

::संडे को हुआ वैक्सीनेशन:::
12-14--413
15-17--74
18 प्लस--40 फस्र्ट व 133 सेकेंड डोज
कुल 12 प्लस--527 फस्र्ट व 188 सेकेंड डोज
प्रिकॉशन डोज--134

सेकेंड डोज की स्पीड भी स्लो
विभागीय आंकड़े बताते हैं कि दून में वैक्सीनेशन में सेकेंड डोज के टागरेट का पूरा करने के लिए भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओवरऑल वैक्सीनेशन अब तक केवल 96.48 परसेंट ही पूरा हो सका है। जबकि, इसके लिए भी विभाग लगातार प्रयासरत है। बाकायदा, सीएमओ ऑफिस पर कॉल सेंटर के जरिए एक-एक करके छूट गए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कॉल किया जा रहा है। हालांकि, विभाग कहना वैक्सीनेशन का टारगेट हासिल किया जा चुका है। करीब चार परसेंट जो छूट गए हैं, उनके रजिस्ट्रेशन अलग-अलग फोन नंबर्स से हुए हैं। जिनको मर्ज किया जा रहा है।

15-17 में भी टारगेट नहीं हो रहा पूरा
वैक्सीनेशन में 15-17 आयु सीमा के युवाओं का भी फस्र्ट व सेकेंड दोनों डोज पूरा नहीं हो पाए हैं। इस आयु सीमा के वैक्सीनेशन में पहली डोज जहां केवल 81.02 व सेकेंड डोज 55.99 परसेंट ही हो पाया है। विभाग का कहना है कि वह इस बावत लगातार युवाओं को अवेयर कर रहा है।

Posted By: Inextlive