राजधानी देहरादून में सरकारी सिस्टम के दो चेहरे सामने आए हैं। डीएल रोड पर जहां सरकारी सिस्टम की सुस्त चाल से आम जनता मुसीबतें झेल रही है वहीं दूसरी ओर भंडारी बाग क्षेत्र में लोग सरकार का मुंह ताकने के बजाय सड़क के गड्ढ़ों को खुद ही भरने लगे हैं। यह सरकारी सिस्टम के मुंह पर तमाचा है।

देहरादून, ब्यूरो:
डीएल रोड पर सड़कों का बुरा हाल है। डाली रोड नालापानी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें अभी तक नहीं बनी। सीवर चैंबर सड़क से 6 से 8 इंच तक ऊपर उठे हैं। कई जगह पर तो एक फुट तक चैंबर सड़क से उठे हुए हैं। बरसात के पानी से सड़क भरने के दौरान ये चैंबर दिखाई नहीं देते, जिनसे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

परेशानी में 10 हजार की आबादी
डीएल रोड क्षेत्र की इस सड़क करीब 10 हजार की आबादी को राजपुर रोड से जोड़ती है। यह रोड नालापानी को जोड़ते हुए सहस्त्रधारा क्षेत्र में मिलती है। इसके अलावा ये सड़क प्रदेश के सबसे बड़े डीएवी और डीवीएस कॉलेज को भी जोड़ती है। इन कालेजों के आस-पास भी सीवर के गड््डे, कच्ची सड़क और सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर से लोग परेशान हैं।

सड़क बनाने के लिए लगातार पीडब्ल्यूडी से मांग की गई, लेकिन छह माह से रोड नहीं बन पाई
रजत प्रकाश, डीएल रोड

वैश्य नर्सिंग होम चोक पर सीवर के चैंबर सड़क से काफी उठे हैं, जिनसे बरसात में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।
अनिल कुमार, डीएम रोड

डीएम रोड से लेकर नालापानी तक रोड के बुरे हाल हैं। सीवर लाइन बिछने के बाद रोड न बनने से लोगों को दिक्कत हो रही है।
विनोद सिंह, नालापानी चौक

डीएल रोड क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को कह दिया गया है।
एचसी जोशी, अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम

डीएल नालापानी क्षेत्र में सड़क बनाने का काम चल रहा है। बरसात में थोड़ दिक्कत आ रही है, जल्द से जल्द रोड का काम पूरा किया जाएगा।
डीसी नौटियाल, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
-------------------

भंडारी बाग में लोगों ने खुद भरे गड्ढ़े
कारगी रोड पर काली मंदिर से भंडारी बाग को जाने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बने हैं। लगातार शिकायत के बाद भी जब सड़क के गड्ढ़े नहीं भरे गए, तो लोगों ने खुद ही गड््ढ़े भरने शुरू कर दिए। स्थानीय लोगों ने गड्ढ़ों के ऊपर जगह-जगह ईंट डालने का काम किया। इससे उनकी समस्या का पूरा समाधान तो नहीं हुआ, लेकिन समस्या काफी कम हो गई। सड़कों पर बने गड््ढ़े बरसात से पहले भरे जाने थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसकी पूरी तैयारी नहीं की, अलबत्ता कुछ जगहों पर गड्ढ़े जरूर भरे गए हैं। जिन इलाकों में शिकायत के बाद भी गड्ढ़े नहीं भरे गए वहां पर अब लोग खुद सड़के के गड्ढ़े भरने का काम कर रहे हैं। भंडारी बाग रोड इसकी बानगी है।

Posted By: Inextlive