साहब, सहारनपुर चौक कब होगा जाम फ्री
- पार्किंग की सुविधा न होने से सहारनपुर चौक पर बेकाबू हो रहा यातायात
- समाधान के बजाय केवल चालान काटने तक सीमित है पुलिस
नहीं मिली जाम से निजात
सहारनपुर चौक पर कांवली रोड पर अतिक्रमण हटने के बाद भी जाम कम नहीं हुआ। चौक पर दुकानों पर वाहन खड़े होते ही लंबा जाम लग जाता है। झंडा चौक की तरफ पैदल आवागमन के चलते हर समय यह मार्ग व्यस्त रहता है। झंडा चौक तिलक रोड से कनेक्ट होने पर इस मार्ग पर भी ट्रैफिक का दबाव है, यह ट्रैफिक सहारनपुर चौक की रफ्तार रोक रहो है। झंडा चौक पर भी अमूमन जाम की स्थिति बनी रहती है।
पार्किंग न होना बड़ा कारण
सहारनपुर चौक पार्किंग न होना भी सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है। दुकानों के बाहर वाहन खड़ा होते ही पीछे से कई वाहन खड़े हो जाते हैं। कस्टमर्स के दुकान के बाहर वाहन खड़ा करते ही ट्रैफिक जाम हो जाता है। दुकानदारों के पास भी पार्किंग की सुविधा न होने से भी यहां पर यातायात अनियंत्रित हो रहा है। कई बार यहां पर पुलिस ने कट बंद भी किया, तभी भी जाम की समस्या कम नहीं हुई।
इस चौक पर फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। फुटपाथ पर कई जगह व्यापारियों ने सामान रखा रहता है। कई जगहों पर दोपहिया वाहन खड़े किए जाते हैं, जिससे लोगों को चलने के लिए फुटपाथ नहीं मिल पाता और पब्लिक सड़क पर ही पैदल चलती है, जिससे वाहन को चलने के कम जगह मिलती है। इस समस्या का समाधान भी नहीं हुआ। गोल चक्कर बनाने की उठी मांग
कई बार गुहार लगाने के बाद भी सहारनपुर चौक पर ट्रैफिक सुधर नहीं रहा है। लगातार जाम लगने से हम बाजार नहीं जा पा रहे हैं। इस पर प्रभावी एक्शन प्लान बनाया जाए।
अजय कुमार, स्थानीय निवासी
बच्चों को स्कूल छोडऩे और लेने के के दौरान हमें जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सड़क चौड़ी होने तक सहारनपुर चौक पर गोल चक्कर बनाया जाए, ताकि यहां पर वाहन रुक न पाएं।
मनीष अरोड़ा, स्थानीय निवासी
अमित त्यागी, स्थानीय व्यापारी जाम के चलते हमारा व्यवसाय ही चौपट हो गया है। ग्राहक वाहन खड़े करते ही पुलिस गाडिय़ों का चालान कर देती है, समाधान के बजाय पुलिस केवल चालान काटने तक सीमित है।
दिनेश गुप्ता, स्थानीय व्यापारी सहारनपुर चौक पर रोड विस्तारीकरण का अभी कोई प्रपोजल नहीं है। यहां पर प्रॉपर साइन बोर्ड के साथ रोड पर मार्किंग की जाएगी। ताकि कोई वाहन चौक पर खड़ा न कर सके।
प्रवीन कुश, एक्सईएन, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी dehradun@inext.co.in