साहब, रोड तो चौड़ी हो रही मगर पानी लेने कहां जाएं
- रोड विस्तारीकरण में जुटी मशीन तोड़ रही पाइपलाइन
- सहस्रधारा क्षेत्र में गहराया पानी का संकट
पेड़ों को उखाडऩे से टूट रही पाइपलाइन
रोड के किनारे हरे पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने के लिए उन्हें जड़ों से उखाड़ा जा रहा है, मशीन द्वारा पेड़ों को उखाड़े जाने के दौरान पानी की लाइनें टूट रही है, जिससे काफी पानी सड़कों पर बह रहा है। काफी पानी भूमिगत भी हो रहा है। केत्र के अंकित विहार, चूना भट्टा, सीताराम नगर, प्राइमरी स्कूल अम्बेवाला समेत कई इलाकों पानी की छोटी-बड़ी लाइनें टूटने से लाखों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है।
कहीं पानी की भारी कमी है, तो कहीं पीने के पानी से सिंचाई और भवन निर्माण आदि कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र में हर माह सैकड़ों घर बनकर तैयार हो रहे हैं। आबादी बढऩे से पानी की मांग बढ़ रही है। जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि सहस्रधारा क्षेत्र में अंडरग्राउंड वाटर काफी नीचे है, जिस कारण गर्मी में ट्यूबवैलों का डिस्चार्ज घट जाता है। यदि कोई पीने के पानी से निर्माण कार्य करते हुए पाया जाता है कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई दिनों से बना है संकट
आईटी पार्क क्षेत्र में कई दिनों से लगातार पानी का संकट बना हुआ है। जल संस्थान की ओर से जलापूर्ति में ढिलाई बरती जा रही है।
प्रदीप भंडारी सर्दी में भी पब्लिक को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है, तो गर्मी में कैसे प्यास बुझेगी। बार-बार जलापूर्ति बाधित होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कैलाश बिष्ट
पाइपलाइन तोडऩा बहाना है। इस संबंध में जल संस्थान सख्त कार्रवाई करे। जब हम पानी का बिल दे रहे हैं, तो हमें रोजाना पर्याप्त पानी मुहैया कराया जाए।
अमन अवस्थी
सविता राणा पीडब्ल्यूडी की जेसीबी और पोकलैंड मशीन पाइपलाइन तोड़ रही है। इसकी सूचना तक जल संस्थान को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
संजय सिंह, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, नॉर्थ डिविजन, देहरादून सहस्रधारा रोड चौड़ीकरण काम चल रहा है। मशीन द्वारा पाइपलाइन तोड़ी जा रही है, तो लाइन को साथ-साथ रिपेयर भी जा रहा है। जहां पर रिपेयर नहीं किया जा रहा है, तो इसके लिए जल संस्थान को मेंटेनेंस के लिए पैसा दिया जा रहा है।
धीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता, अस्थाई खंड, पीडब्ल्यूडी, ऋषिकेश
dehradun@inext.co.in