तापमान में असामान्य बढ़ोत्तरी के संकेत
देहरादून (ब्यूरो)। मौसम विभाग ने 31 मार्च तक टेंपरेचर में लगातार बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई है। इस दौरान दून और गढ़वाल रीजन में मैक्सिमम टेंपरेचर में नॉर्मल 7 से 9 डिग्री सेल्सियस और कुमाऊं रीजन में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके साथ कही 2004 के बाद यह पहली बार होगा, जब दून में मार्च के महीने में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। पिछले 10 वर्षों में मार्च के महीने में सबसे कम 10.3 मिमी बारिश 2021 में हुई थी।
मैक्सिमम टेंपरेचर 34 पारदून में संडे को मैक्सिमम टेंपरेचर एक बार फिर नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 34.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हालांकि मिनिमम टेंपरेचर अभी नॉर्मल से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। फिलहाल मैक्सिमम टेंपरेचर की रफ्तार तेजी से बढऩे की संभावना जताई गई है।
यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 31 मार्च तक तक के लिए नॉर्मल से ज्यादा मैक्सिमम टेंपरेचर का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान फॉरेस्ट फायर की घटनाएं बढऩे के साथ ही 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इसी के साथ इस तरह की घटनाओं ने निपटने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने की एडवाइजरी भी जारी की है।
पिछले दो दिनों में राज्य में फॉरेस्ट फायर की 18 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही पिछले 9 मार्च से कुछ दिन की राहत के बाद फिर से फॉरेस्ट फायर की घटनाओं में वृद्धि हुई है और अब तक 72 घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं में 2 लाख 24 हजार रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। वनों की आग के लिए टोल फ्री नंबर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संडे को फॉरेस्ट फायर की घटनाओं की जानकारी के लिए एक टोल फ्री नंबर और व्हाट्सअप मैसेज के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर 18001804141 है और व्हाट्एप नंबर 7668304688 है। सीएम वनों को समाज की अमूल्य धरोहर बताते हुए फॉरेस्ट फायर की किसी भी घटना की जानकारी इन नंबरों के माध्यम से डिजास्टर कंट्रोल रूम में देने की अपील की है।