दूून में 1 अक्टूबर को 1 घंटा स्वच्छता के नाम श्रमदान किया जाएगा। नगर निगम व प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां की गई हैैं। सिटी के तमाम कॉलेज संस्थाओं व सरकारी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुबह 10 बजे से सीनियर सिटीजन के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा एरिया को कवर किया जाएगा।

- सुबह 10 बजे चलाया जाएगा विशेष अभियान, 1 घंटे होगा श्रमदान

देहरादून, 29 सितम्बर (ब्यूरो)। 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटे के लिए पूरे भारत में स्वच्छता के लिए श्रमदान होगा। इसके लिए नगर निगम ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या में स्वच्छता के लिए श्रमदान के लिए तमाम संस्थाओं के साथ बैठक की। नगर निगम ने पार्षदों व स्कूल कॉलेज व संस्थाओं के लिए प्लान तैयार कर उन्हें निर्देश दिए कि वे संबधित विषय पर कार्रवाई करें।

नगर निगम ने की ये तैयारियां
-हर वार्ड में सीनियर सिटीजन के नेतृत्व में जगह जगह सफाई अभियान चलाया जाएगा।
-वार्ड के पार्षद ,जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह व स्थानीय नागरिकों से श्रमदान की अपील।
-नेचर बडी, फीड बैक फाउंडेशन, वेस्ट वॉरियर सहित कई गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह एवं सामाजिक संगठन ने इस अभियान में शामिल होने की सहमति दी गई है।
-सिटी के शिक्षा संस्थानों द्वारा जिनमें ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, दून यूनिवर्सिटी एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं की ओर से योगदान दिया जाएगा।
-स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान पार्क, झीलों, नदी, नालों, धार्मिक स्थलों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जाएगा।

मेयर ने की पब्लिक से अपील
नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की कि 1 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे पूरे देश में स्वच्छता को लेकर आयोजित होने वाले स्वच्छता समाधान में 1 घंटे के लिए समय निकाल कर प्रतिभाग करें। उन्होंने स्वच्छता की प्रति जन सहभागिता के साथ आयोजित होने वाले इस अभियान में शामिल होकर जन समुदाय द्वारा सहयोग की अपील की। नगर निगम की ओर इस अभियान के लिए 120 स्वच्छता कार्यक्रम अभी तक रजिस्टर्ड कर लिए गए हैैं।

नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान के लिए अलग-अलग वार्डो में कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके साथ ही तमाम एनजीओ व कॉलेज को निर्देशित किया है।
- मनुज गोयल, नगर आयुक्त देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive