गुरुवार को शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मां के जयकारों से दून गुंजायमान हुआ. दुर्गा मंदिर से लेकर सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी. मंदिरों व घरों में नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना कर पूजा अर्चना की.

देहरादून (ब्यूरो): गुरुवार को शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मां के जयकारों से दून गुंजायमान हुआ। दुर्गा मंदिर से लेकर सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिरों व घरों में नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना कर पूजा अर्चना की। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार मां पालकी में सवार होकर आई है। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई। आज यानी शुक्रवार को मां के दूसरे रूप ब्रह्मïचारिणी की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही नवरात्र के शुरू होते ही कई जगह पर विशेष आयोजन किए जाएंगे।
मंदिरों में उमड़ी भीड़
नवरात्र के पहले दिन माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर देहरादून में शारदीय नवरात्र पूजा, अनुष्ठान घट स्थापना, दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ आरंभ किया गया। मंदिर के संस्थापक आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि सबसे पहले आज मां काली, लक्ष्मी व सरस्वती के स्वरूप और अष्टभुजी मां की मूर्ति को पवित्र गंगा जल से स्नान कराया गया और नए वस्त्र आभूषण धारण कराए गए।
घट स्थापना संग हरियाली बोई
नवरात्र के पहले दिन विशेष पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना की गई। इसके साथ ही हरियाली भी बोई गई। इसके पश्चात दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। कई मंदिरों में शाम को विशेष श्रृंगार के साथ आरती की गई। आचार्य गजेन्द्र पांडेय ने बताया कि इस बार नवरात्र में तिथियां बढ़ रही हैं, जो शुभ संकेत है। पांच व छह को तीसरा नवरात्र है। इस दिन मां चन्द्रघंटा की पूजा की जाएगी। सात अक्तूबर को चौथा नररात्र होगा। 11 अक्तूबर को अष्टमी व नवमी का पूजन एक ही दिन में होगा। 12 अक्तूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा।
यहां हो रहे विशेष आयोजन
-सहारनपुर चौक स्थित श्री पृथ्वीनाथ मंदिर
- दर्शनलाल चौक स्थित पंचायती मंदिर
- हाथीबड़कला स्थित कालिका मंदिर
- मछली बाजार स्थित कालिका मंदिर।
- करनपुर स्थित बंगाली लाइब्रेरी।
- कैनाल रोड स्थित बालासुंदरी मंदिर
- राजपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर
- गढ़ी कैंट स्थित माता संतला देवी।
-मोहंड स्थित डाट काली मंदिर
-प्रेमनगर स्थित दुर्गा माता मंदिर
- कुंआवाला स्थित मणीमाई मंदिर में
- चकराता रोड स्थित दुर्गाबाड़ी में
बाजार में बढ़ी रौनक
नवरात्रि के पहले दिन से बाजार गुलजार हो चुके हैं। झंडा बाजार से हनुमान चौक तक लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में नवरात्र में कन्या पूजन के लिए विशेष उपहार भी सज गए हैं। जिसे लेने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।
आज से विशेष रामलीला
श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर की ओर से श्रीरामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष 75 वें वर्ष की हीरक जयंती रामलीला महोत्सव का आयोजन राजपुर में भव्य स्वरूप में किया जा रहा है। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर के प्रधान योगेश अग्रवाल के अनुसार 75 वें वर्ष के विशेष आयोजन में प्रभावी दृश्यों को दर्शाने हेतु स्क्रीन, यू ट्यूब तथा मनोहारी चौपाइयों व गीत संगीत के साथ श्री राम लीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें राजपुर वार्ड सहित सिनौला, चालंग, गुनियाल गांव,कुठाल गेट, नागल, रायपुर, धनयाडी, बडासी, गढ़ी कैंट, डाकरा, सुभाषनगर, क्लेमेनटाउन आदि क्षेत्रों से श्रृद्धालु दर्शकों की भारी संख्या में उपस्थिति संभावित है।

नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में भी सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे थे। इसके साथ ही कई जगह पंडाल भी सजाए गए। जहां माता की पूजा की गई।
पंडित गजेन्द्र पांडेय, निरंजनपुर मंदिर

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive