दून में अब तक स्पा सेंटर्स पर ही देह व्यापार की कंप्लेन मिल रही थी लेकिन अब होटल्स में भी इस तरह अनैतिक सर्विस उपलब्ध करवाई जा रही है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ऐसे दो होटल्स को सील कर दिया है। एक होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके चंगुल से एक महिला को रेस्क्यू किया गया।

देहरादून ब्यूरो। पुलिस के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दून के कुछ होटल्स में अवैध रूप से सेक्स रैकेट चलाये जा रहे हैं। गुप्त रूप से जांच करने के बाद एएचटीयू ने थर्सडे देर रात पुलिस के साथ मिलकर दो होटलों में छापा मारा। इनमें एक होटल में एक महिला मिली, जिसे कस्टमर की डिमांड पर होटल में बुलाया गया था। पुलिस ने महिला को रेस्क्यू करके होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य होटल में भी पुलिस ने छापा मारा। अनियमितताएं पाये जाने के कारण इस होटल को भी सील कर दिया गया।

होटल नहीं चला तो सेक्स रैकेट
पुलिस और एएचटीयू ने थर्सडे देर रात नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ मिलकर हरिद्वार बाईपास स्थित होटल लीला में छापा मारा। होटल में एक महिला मिला, जिसे कस्टमर्स को सेक्स सर्विस उपलब्ध करवाने के लिए होटल में बुलाया गया था। पुलिस ने महिला को रेस्क्यू कर होटल संचालक आदिबदरी चमोली निवासी भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लीज पर लेकर होटल चलाता है। फ्लाईओवर के नीचे होने के कारण होटल में कस्टमर नहीं आते। ऐसे में वह सेक्स सर्विस देकर कस्टमर जुटाता है। इसके लिए वह जरूरतमंद महिलाओं से संपर्क करके कस्टमर्स की डिमांड पर उन्हें होटल में बुलाता है। होटल संचालक ने यह भी बताया कि सेक्स सर्विस के लिए वह कस्टमर्स से अच्छा पैसा वसूल कर लेता है और उसका एक हिस्सा सर्विस देने वाली महिला को देता है।

बच्चे पालने के लिए देह व्यापार
रेस्क्यू की गई महिला ने पुलिस को बताया कि वह तलाकशुदा है और उस पर चार बच्चों की जिम्मेदारी है। वह आर्थिक रूप से काफी तंग है। चार बच्चों की परवरिश करने के लिए वह मजबूरी में धंधा करती है। महिला ने यह भी बताया कि होटल संचालक ने उसे सेक्स सर्विस देने के बदले अच्छे पैसे देने की बात कही तो मजबूरी में उसने हामी भर दी। वह काफी समय से होटल संचालक के बुलाने पर होटल में आए कस्टमर्स को सेक्स सर्विस दे रही है। पुलिस ने मौके से होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया और होटल का सील कर दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी
- भरत सिंह पुत्र स्व। हीरा सिंह, निवासी ग्राम हरगांव, तहसील आदिबदरी, जिला चमोली। हाल निवास 4 विष्णु विहार, निकट रेलवे क्रॉसिंग थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
रेस्क्यू की गई महिला - उम्र 34 वर्ष।

बरामदगी - 1 मोबाइल फोन, 7 आपत्ति जनक सामग्री, 1 विजिटर रजिस्टर।

अब तक स्पा सेंटर्स थे निशाने पर
दून में अब तक स्पा सेंटर्स और किराये के कमरों से सेक्स रैकेट चलाने के मामले सामने आते हैं। स्पा सेंटर्स मुख्य रूप से पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निशाने पर रहे है। पिछले कुछ महीनों में कई स्पा सेंटर्स पर छापे मारकर पुलिस और एएचटीयू सेक्स रैकेट्स का भंडाफोड़ कर चुकी है। लेकिन अब होटल्स में भी इस तरह के रैकेट चलाये जाने के मामले सामने आने लगे हैं। पुलिस के अनुसार कुछ अन्य होटल्स में भी इस तरह की गतिविधियां चलाये जाने की आशंका है।

Posted By: Inextlive