राजपुर रोड पर सीवर समस्या बनी सिरदर्द
- पानी के लो प्रेशर से भी क्षेत्र के लोग परेशान
- स्मार्ट सिटी की नई लाइन की खोदाई ने बढ़ाया संकट
आनंदा स्वीट शॉप के खिलाफ लोगों का गुस्सा
क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में आनंदा स्वीट शॉप की दुकान का कनेक्शन भी इसी सीवर लाइन से है। आरोप है कि स्वीट शॉप द्वारा अपना फिल्टर प्लांट को न चलाकर सीधे सीवर इस लाइन में छोड़ा जाता है, जिससे स्वीट शॉप का घी लाइन में जम जाता है और लाइन सफाई करने के बाद भी बार-बार चोक हो जाती है।
क्षेत्र के सोशल एक्टिविस्ट रोहित कुमार का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में आज जल संस्थान दफ्तर के घेराव को पहुंचे, लेकिन छुट्टी की वजह से दफ्तर बंद था। एई एके गुप्ता के आश्वासन के बाद लोग लौट गए। उनके द्वारा टैंकर भिजवाया गया, लेकिन मांग है कि पानी के साथ सीवर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। साथ ही आनंदा स्वीट के पास सीवर लाइन का चैंबर अक्सर मलबा और घीयुक्त पानी से चोक होता है। इसके बाद लाइन ठीक है। इसलिए या तो सीवर लाइन स्थाई रूप से दुरूस्त की जाए, या फिर आनंदा स्वीट के खिलाफ कार्रवाई की जाए। स्मार्ट सिटी ने जब से लाइन तोड़ी पानी गायब
लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी ने जब से क्षेत्र में पानी की नई लाइन बिछाने के लिए जब से रोड खोदकर पुरानी लाइन तोड़ी है, तब से क्षेत्र में पानी की समस्या गहरा गई है। क्षेत्र में लो प्रेशर से पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
71 राजपुर रोड पर वाटर वक्र्स के अपॉजिट कालोनी में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। लगातार मांग के बावजूद जल संस्थान स्थाई समाधान नहीं कर रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
रोहित कुमार, सोशल एक्टिविस्ट
रमफेर यादव, स्थानीय व्यक्ति आनंदा स्वीट शॉप के पास अक्सर सीवर लाइन का चैंबर चोक होता है। टेंपरेरी ट्रीटमेंट करने के बाद समस्या बार-बार सामने आ रही है। सीवर चैंबर से निकलने वाली बदबू से लोग परेशान हैं।
हीरा देवी, स्थानीय गृहणी स्मार्ट सिटी की ओर से क्षेत्र में पानी की नई लाइन बिछाई जा रही है। जब से नई लाइन के लिए के लिए सड़क खोदने के दौरान पुरानी पानी की लाइन टूटी है, तब से क्षेत्र में लो प्रेशर पानी आ रहा है।
नीतू, स्थानीय गृहणी
71 राजपुर रोड में पानी और सीवर की समस्या संज्ञान में है। कई बार सीवर लाइन का ट्रीटमेंट किया गया है, लेकिन बार-बार समस्या सामने आ रही है। इसके स्थाई समाधान के प्रयास किए जा रहे है। पेयजल के लो प्रेशर के लिए लाइन चेक की जा रही है। जल्द समस्या सॉल्व की जाएगी।
एके गुप्ता, सहायक अभियंता, साउथ डिविजन, जल संस्थान, देहरादून
DEHRADUN@inex.co.in