सड़क पर बह रहा सीवर, बदबू से लोग परेशान
- माता मंदिर रोड पर पिछले एक सप्ताह से सीवर चैंबर चौक
- सीवर का पानी रोड पर बहने से राहगीरों पर पड़ रही छींटे
घरों तक पहुंच रही सीवर की बदबू
माता मंदिर रोड पर भारी ट्रैफिक दबाव है। लगातार वाहन चलने से सीवर का पानी काफी दूरी तक जा रहा है। दुकानों के किनारे दिनभर सीवर का गंदा पानी बहने से लोगों में आक्रोश है। कई लोग सीवर की बदबू के चलते दुकान बंद करनी पड़ रही है। घरों में दिनभर सीवर की बदबू पहुंच रही है, जिससे आस-पास के लोग दिन में भी घरों के दरवाजे बंद करने को मजबूर हैं। सीवर का पानी दिन-रात सड़क पर बह रहा है।
परमानेंट कार्य की उठाई मांग
लोगों का कहना है कि सीवर चैंबर की टैंपरेरी मरम्मत से समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने सीवर लाइन की परमानेंट मरम्मत की मांग की है। इससे प्रभावित आस-पास के लोगों का कहना है कि सीवर लाइन चोक होने से वह सब्जी व अन्य सामान की खरीदारी को नहीं जा रहे हैं। सड़क पर तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों से सीवर पानी के छींटे पड़ रहे हैं। हवा से सीवर की बदबू देर तक पहुंच रही है।
अर्जुन रावत, सोशल एक्टिविस्ट मैं नमकीन का व्यापार करता हूं। एक सप्ताह से सीवर लाइन ओवर फ्लो कर रहा है। सीवर की बदबू के चलते ग्राहक भी दुकान पर कम रुक रहे हैं। पब्लिक की समस्या पर सरकार का ध्यान क्यों नहीं है।
नरेश कुमार राठौर, स्थानीय व्यापारी
हमारे होटल के सामने लगातार सीवर बह रहा है। कई बार सीवर चैंबर ओवर फ्लो की कंपलेंट की गई। कर्मचारी गाड़ी लेकर आते हैं और चैंबर खाली करके ले जाते हैं। लेकिन कुछ देर बाद ही चैंबर चोक होने लगता है।
आदित्य मौर्य, होटल कर्मचारी
विजय मोहन भट्ट, स्थानी निवासी माता मंदिर रोड पर सीवर चैंबर के ओवर फ्लो की समस्या का स्थाई समाधान को प्रयास किए जा रहे हैं। रोड खोदाई के लिए पीडब्ल्यूडी से परमिशन मांगी गई है। परमिशन मिलते ही शीघ्र चैंबर का ट्रीटमेंट किया जाएगा।
हिमांशु नौटियाल, सहायक अभियंता, जल संस्थान, धर्मपुर
DEHRADUN@inex.co.in