13 साल लंबे इंतजार के बाद मिला सीवेज की सौगात
- दून विहार में बन रहा राज्य का पहला डीआईपी टेक्नोलॉजी आधारित सीवर पंपिंग स्टेशन
- जाखन क्षेत्र की करीब 6 हजार आबादी को मिलेगी सीवर समस्या से राहत
राज्य का पहला सीवर पंपिंग स्टेशन
पेयजल निगम दून शाखा के अपर सहायक अभियंता सतेंद्र कुमार ने बताया कि दून विहार जाखन में बनाया जा रहा डीआईपी टेक्नोलॉजी का सीवर पंपिंग स्टेशन राज्य में लगने वाला पहला पंपिंग स्टेशन है। जो फ्रांस आधारित होगा। इस पंपिंग स्टेशन से खासियत यह है कि यह 0.42 मिलियन लीटर डेली (एमएलडी) सीवर पंपिंग के माध्यम से भागीरथीपुरम अंसल ग्रीन वैली एसटीपी में छोड़ेगा। बिजली से संचालित होने वाला यह वाले इस पंप में एक दिन की पावर बैकअप भी है।
-दून विहार
-इंजीनियर एनक्लेव
-कृष्णा विहार
-विवेक विहार
-बापू नगर
2010 में हो गई थी जमीन आवंटित
क्षेत्रीय पार्षद संजय नौटियाल ने बताया कि दून विहार जाखन में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए वर्ष 2010 में पेयजल निगम को नगर निगम से जमीन आवंटित हो गई थी, लेकिन इस जगह पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर दिया था। जब तक अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तब तक लोगों ने क्षेत्र में एसटपीपी का विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने मांग की कि आबादी क्षेत्र में एसटीपी के बजाय कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी लाई जाए, जिससे लोगों को परेशानी न हो। इसका प्रस्ताव पूर्व में कई बार शासन में रखा गया, लेकिन अधिक खर्च आने से स्वीकृति नहीं मिल पाई। अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों से डीआईपी टेक्नॉलाजी का सीवरेज पंपिंग स्टेशन को मंजूरी मिली है। इससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।
क्षेत्र की सीवर समस्या का समाधान
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जाखन में सीवर पंपिंग स्टेशन का भूमि पूजन करते हुए कहा कि योजना जल निगम की दून शाखा के द्वारा राज्य योजना के माध्यम से 2.95 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर की बड़ी समस्या थी, इस योजना के बनने से क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। अब क्षेत्र में घर में बने सीवर टैंक के बार-बार ओवर फ्लो होने की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में पानी के ओवरहेड टैंक का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता हेम चंद्र जोशी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद संजय नौटियाल, भूपेंद्र कठैैत, पूनम नौटियाल, सुरेंद्र राणा, निरंजन डोभाल और निशा शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
2.95 करोड़ की है योजना
0.42 एमएलडी सीवर पंपिंग क्षमता
2.0 एमएलडी के एसटीपी में जाएगा सीवर
8 माह में बनकर तैयार हो जाएगी योजना
100 एमएम व्यास पाइपलाइन 100 मीटर
200 एमएम व्यास पाइपलाइन 20 मीटर क्या बोली क्षेत्र की जनता
दून विहार जाखन में सीवर पंपिंग स्टेशन बनने से बड़ी राहत मिलेगी। कई बार घरों में बने सेफ्टी टैंक भर जाते थे, जिससे लोगों को बार-बार समस्या का सामना करना पड़ता है।
विजय डिमरी क्षेत्र में सीवर की बड़ी समस्या थी। कुछ जगह पर सीवर लाइन डाली गई थी, लेकिन सीवर शोधन की व्यवस्था न होने पर इससे कनेक्शन नहीं मिल पाए।
देवेंद्र कुमार
एसटीपी के विरोध के चलते योजना को धरातल पर उतारने में काफी समय लग गया। कोई बात नहीं है। एसटीपी की तरह इस पंपिंग स्टेशन से भी कोई बदबू आदि समस्या आएगी, तो इसे भी मंजूर नहीं किया जाएगा।
राम दत्त
काजल उपाध्याय