सीएम पुष्कर सिंह धामी की मीडिया बाइट के दौरान पीछे से अचानक एक युवक का आना और मोबाइल सीएम के सामने ले जाकर सेल्फी लेने का प्रयास करना और वहां मौजूद लोगों द्वारा सेल्फीबाज युवक को धकेलकर हटा दिये जाने वाला वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी के साथ इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर रह हैं।


देहरादून (ब्यूरो)। सबसे पहले राजीव नयन बहुगुणा ने इस वीडियो क्लिपिंग को सेल्फिश सेल्फीबाज टिप्पणी के साथ डाउनलोड किया। इस पोस्ट पर कई लोगों ने टिप्पणी लिखी। विनोद नेगी ने लिखा, बेचारे नेताजी के साथ कुछ सुकून के पल वाली सेल्फी नसीब नहीं हो पाई। हाथ आया लेकिन मुंह को न लगा। बजरंगी शिवम नेगी ने लिखा, पत्रकारों की बाइट खराब हो गई। लेने देते बेचारे कार्यकर्ता का सेल्फी, नेताजी इसीलिए तो सज-धज कर आये थे। तुषार कश्यप ने टिप्पणी की गलत जगह पहुंच गया ये बालक। उमेश आशु ने लिखा, धामी जी के साथ धमाचौकड़ी। अनूप गुसाईं ने लिखा, शुरुआत भी तो इन्होंने ही की। अब फांस बन गई।

आसान नहीं सेल्फी
एक अन्य यूजर त्रिलोकी ने यह वीडियो इस टिप्पणी के साथ पोस्ट किया, नेताजी के साथ सेल्फी लेकर स्टेटस पर डालना इतना आसान नहीं। जितना आप समझते हैं। इस पोस्ट पर भी यूजर्स की सैकड़ों टिप्पणियां आई हैं। इस पोस्ट पर नीलकंठ भट्ट ने लिखा, साब जी ने दिया गुरुमंत्र, अब झेला। बच्ची सिंह बिष्ट ने लिखा बेट से गोल।

Posted By: Inextlive