प्राकृतिक आपदाएं देश और दुनिया के लिए बड़ा चैलेंज बनी हुई हैैं। कैसे इन चैलेंजेज से निपटा जाए कैसे इनसे होने वाले नुकसान को कम किया जाए इसका वर्कप्लान दून में बनेगा। 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक दून में आयोजित होने वाले छठे वल्र्ड डिजास्टर मैनेजमेंट सम्मेलन में दुनियाभर के साइंटिस्ट्स इस सबजेक्ट पर मंथन करेंगे।

सीएम ने शेयर की सम्मेलन से जुड़ी जानकारियां, पीएम को किया जाएगा इनवाइट

देहरादून, 4 अक्टूबर (ब्यूरो)। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया जाएगा। सम्मेलन का ब्रांड एंबेसडर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया गया है। सम्मेलन से उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी क्षेत्रों की आपदा से जुड़े मसलों के समाधान को ग्लोबल लेवल पर हो रहे ङ्क्षचतन व प्रयासों को गति मिलेगी।

नामी संस्थानों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे
सीएम धामी ने कहा कि ये सम्मेलन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डिजास्टर मैनेजमेंट इनिशिएटिव एंड कन्वर्जेंस सोसायटी हैदराबाद और उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद क्र(यूकॉस्टक्र) के संयुक्त तत्वावधान में होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रमुखों, केंद्र सरकार के प्रमुख साइंटिफिक एडवाइजर्स के साथ ही देश-विदेश के प्रमुख संस्थानों के रिप्रेजेंटेटिव, संयुक्त राष्ट्र संघ और देश-विदेश के जलवायु विशेषज्ञों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

क्लाइमेट चेंज पर भी होगी चर्चा
सम्मेलन का उद्देश्य हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र और समुदायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जलवायु परिवर्तन व आपदा प्रतिरोध की चुनौतियों पर चर्चा व समाधान सुझाना है। इसके अलावा उत्तराखंड को आपदा प्रतिरोध और तत्परता के लिए जलवायु अनुकूल समाधानों के केंद्र के रूप में विकसित करना भी है।

डिजास्टर रिस्क रिडक्शन पर भी विमर्श
सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत ने जी-20 की सफल अध्यक्षता की। नवंबर में इसकी वार्षिक अध्यक्षता का अंतिम चरण है। जी-20 में डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (डीआरआर) अहम विषय के रूप में शामिल है। सम्मेलन में भी डीआरआर पर विमर्श होगा। बताया गया कि डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रति अवेयरनेस फैलाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा।

2000 से ज्यादा रिप्रेजेंटेटिव आएंंगे
-सम्मेलन के लिए 172 दूतावासों से किया गया है संपर्क।
-सम्मेलन में 4 मेन और 50 टेक्नीकल सेशंस होंगे।
-डिजास्टर मैनेजमेंट के क्षेत्र में तमाम इंस्टीट्यूशंस के रिसर्च का होगा मेगा एक्सपो।
-सम्मेलन से पहले राज्य के एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस, यूनिवर्सिटीज के साथ भी होंगे कई प्रोग्राम्स।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मेलन से पहले मैसेज पहुंचेगा
सीएम के मुताबिक 8 व 9 दिसंबर को उत्तराखंड के दून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का भी आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन से ठीक पहले आयोजित डिजास्टर मैनेजमेंट के वैश्विक सम्मेलन से उत्तराखंड में सुरक्षित निवेश, सुदृढ उत्तराखंड का संदेश देश-दुनिया में प्रसारित होगा। कहा, राज्य सरकार इकोलॉजी व इकोनॉमी बैलेंस बनाकर राज्य में विकास करेगी।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive