श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के वार्षिक खेलोत्सव में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। खेलोत्सव के समापन पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेन्द्र दास ने सभी विजेताओं छात्र-छात्राओं व खेलोत्सव-2024 के आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। शनिवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के खेल मैदान पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में क्रिकेट का खिताब एसजीआरआर इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज ने जीता।

देहरादून (ब्यूरो) जबकि बालिका वर्ग में स्कूल आफ नर्सिंग ने खिताब अपने नाम किया। फेकल्टी क्रिकेट का खिताब एसजीआरआरयू पटेल नगर कैंपस ने जीता। 100 मीटर दौड़ में अभिनव कुमार व प्रियंका अव्वल रहे। बालक वर्ग रिले दौड में ह्यूमैनिटीज के शुभांकर, पृथ्वी, सतीश, आर्य नेगी व बालिका वर्ग में मनीषा, प्राची, प्रियंका व सुंधिल ने बाजी मारी। कैरम बालिका व बालिका वर्ग में नर्सिंग विजेता बना। 400 मीटर बालिका वर्ग में मनीषा व बालक वर्ग में वंश ने बाजी मारी। टेबल टेनिस बालक वर्ग में मैनेजमेंट और बालिका वर्ग में मेडिकल जीता। शतरंज बालक वर्ग में मैनेजमेंट व बालिका वर्ग में पैरा मेडिकल की टीम विजयी रहीं।

खो-खो में मैनेजमेंट अव्वल
वॉलीबॉल बालक वर्ग में स्कूल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड इंफोरमेशन टेक्नोलाजी व बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज ने खिताब जीता। खो-खो बालिका वर्ग में मैनेजमेंट अव्वल रहा। समापन पर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ। यशबीर दीवान व कुलसचिव डॉ। अजय कुमार खंडूरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ। अजय कुमार खंडूरी ने खेलोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दी। कहा कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले खेलोत्सव में कई श्रेणियां रखी जाएंगी। जिसमें रेसङ्क्षलग, बॉङ्क्षक्सग, हाई जंप एवं पूल गेम्स भी शामिल होंगे। इस दौरान श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय खेलोत्सव-2024 के चेयरपर्सन डॉ। एमए बेग, डॉ। मनोज गहलोत, खेल अधिकारी एसपी जोशी, डॉ। आरपी ङ्क्षसह समेत अन्य मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive