सहस्रधारा रोड का चौड़ीकरण किए जाने के बाद सड़क पर डिवाइडर भी बनाए गए हैं. इसके साथ नगर निगम ने सहस्रधारा रोड को रोशनी से जगमगाने के लिए अपनी कसरत भी शुरू की है. बताया गया है कि सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क तक डिवाइडर पर 140 यूनिपोल स्थापित किए जाएंगे.

देहरादून,(ब्यूरो): सहस्रधारा रोड का चौड़ीकरण किए जाने के बाद सड़क पर डिवाइडर भी बनाए गए हैं। इसके साथ नगर निगम ने सहस्रधारा रोड को रोशनी से जगमगाने के लिए अपनी कसरत भी शुरू की है। बताया गया है कि सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क तक डिवाइडर पर 140 यूनिपोल स्थापित किए जाएंगे। जिन पर दोनों ओर कुल 280 से अधिक एलईडी लाइट लगेंगी। डिवाइडरों पर 10 मीटर ऊंचाई के पोल स्थापित करने के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग, विद्युत पैनल आदि लगाने का कार्य शुरू हो गया है। खास बात ये है कि नगर निगम पहली बार सहस्रधारा रोड पर स्ट्रीट लाइट लगा रहा है।

140 पोल व 280 लाइट लगेंगी
सहस्रधारा रोड पर लगातार ट्रैफिक प्रेशर बढ़ रहा है, जिससे हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। आसपास लगे फॉरेस्ट एरिया होने की वजह से यहां सुबह-शाम वन्यजीवों के धमकने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में इस मार्ग को नगर निगम लाइटिंग कर रहा है, जो सहस्रधारा क्रॉसिंग से लेकर आईटी पार्क तक डिवाइडर पर 30-30 मीटर की दूरी पर कुल 140 पोल और 280 स्ट्रीट लाइट स्थापित की जाएंगी। नगर निगम के बिजली अनुभाग के प्रभारी रंजीत राणा के अनुसार सहस्रधारा रोड का फिजिकल वैरीफिकेशन कर रिपोर्ट नगर निगम प्रशासक डीएम सोनिका को भेजी गई थी। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इससे क्षेत्र से आवाजाही करने वाली हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा।

अब रिंग रोड की तैयारी
बताया, इससे पहले इसी माह हरिद्वार बाईपास रोड पर सालों से पसरा अंधेरा दूर किया गया। नगर निगम क्षेत्र के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी स्ट्रीट लाइट लगाने की तैयारी है। जल्द रिंग रोड पर भी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive