नियम तोड़ने वालों से 29.42 करोड़ की कमाई
देहरादून (ब्यूरो)। राज्य के 13 जिलों में पुलिस हर बार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करती है। वर्ष 2021 में भी खासी कार्रवाई हुई। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक दून में 116744 वाहनों का चालान हुआ। जबकि बदले में इनसे 6 करोड़ 85 लाख 11450 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस के ही पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार दून में ट्रैफिक नियमों के वॉयलेशन में थोड़ा सुधार देखने को मिला। पहले नंबर पर उधमसिंहनगर रहा। जहां 118753 वाहनों का चालान किया गया और साढ़े आठ करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
पहाड़ के डिस्टि्रक्ट में भी हुई पुलिस की कार्रवाई
ट्रैफिक वॉयलेशन के मामले में पहाड़ के डिस्टि्रक्ट भी कम नहीं रहे। उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ व चमोली में भी ट्रैफिक वॉयलेशन में जमकर कार्रवाई हुई। हालांकि, सबसे कम 9164 वाहनों के चालान रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में 9181 हुए। लेकिन, मैदानी इलाकों में पुलिस ने जमकर कार्रवाई की और बदले में जुर्माना भी वसूला।