दून के हादसों से टूटी आरटीओ की नींद
देहरादून(ब्यूरो)। आरटीओ अधिकारियों के अनुसार शहर की सड़कों का रिकॉर्ड मांगा गया है। पूछा गया है कि शहर में नगर निगम के पास जो सड़कें हैैं, वह कितनी क्षतिग्रस्त हैं। कहां-कहां मलबा डंप है और किन सड़कों पर पैचिंग हैै। पीडब्ल्यूडी से भी इसी तरह की रिपोर्ट मांगी गई है।
यह मांगा गया रिकॉर्ड- कहां-कहां बिजली के पोल की समस्या।
- किन-किन सड़कों पर कहां-कहां पड़ा है मलबा।
- रात के समय कहां नहीं है उजाले की व्यवस्था।
- सड़कों पर कहां होर्डिंग्स लगे हुए हैैं।
- किन सड़कों के बीचों-बीच लगे हुए हंै पोल।
- कौन-कौन सी सड़कें हंै सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त।
विभाग ने मांगा 7 दिनों में रिकॉर्ड
आरटीओ ने नगर निगम व आरटीओ को पत्र भेजकर सात दिन के अंदर रिकॉर्ड मांगा है। आरटीओ अधिकारियों के अनुसार बीते 3 माह पूर्व सड़क सुरक्षा को लेकर केन्द्र सरकार की टीम दून पहुंची थी। इस दौरान सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए थे। उसी काम को आगे बढ़ाते हुए सड़क दुघर्टना कम से कम हो इसके प्रयास के लिए प्लान बनाया जा रहा है।