कार में लिफ्ट लेकर 2.88 लाख रुपये चोरी
देहरादून ब्यूरो। कैमल रोड मसूरी निवासी विजेन्द्र सिंह ने थाना मसूरी में कार में रखे 2 लाख 88 हजार रुपये चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि वे सांझा दरबार कैम्पटी रोड से मसूरी आ रहे थे। जीरो प्वॉइंट के पास एक लड़के और एक लड़की ने हाथ देकर लिफ्ट मांगी। उन्होंने दोनों को कार की पिछली सीट पर बैठा दिया। दोनों लाइब्रेरी चौक के पास उतर गये। कुछ देर बाद शक होने पर उन्होंने कार के सीट कवर को चेक किया तो वहां रखे 2 लाख 88 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने शक जताया कि जिस लड़के और लड़की का उन्होंने लिफ्ट दी थी, उन्होंने ही उनके रुपये चुराये हैं।
कुछ ही घंटे में गिरफ्तार
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। शिकायतकर्ता द्वारा बताये गये घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो लिफ्ट लेने वाला लड़का और लड़की नजर आये, जो तेजी से निकलते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने तुरंत दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये और वेडनसडे शाम दोनों को देहरादून मसूरी रोड पर पद्मिनी निवास होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोराई गई रकम 2.88 लाख रुपये बरामद कर लिये गये।
भाई-बहन निकले चोर
पूछताछ में पता चला कि दोनों भाई-बहन हैं और मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं। दोनों लोग मसूरी और आस-पास के क्षेत्रों में मजदूरी का काम करते हैं। हाल में वे कैम्पटी रोड पर ठेेकेदार द्वारा बनाकर दी गयी एक झोपडी में रह रहे थे। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे कैम्पटी से मसूरी आ रहे थे। रास्ते में एक कार आती दिखाई दी तो उन्होंने हाथ देकर मसूरी तक के लिये लिफ्ट मांगी। कार में बैठे व्यक्ति ने उन्हें कार की पिछली सीट पर बैठा दिया। रास्ते में उन्हें कार के सीट कवर के पीछे कुछ उभरा हुआ दिखा। सीट कवर को खोलकर देखा तो उसमें काफी सारे रुपये रखे दिखाई दिये। इतने पैसे उन्होंने कभी नहीं देखे थे। उन्हें लालच आ गया और चुपचाप रुपये निकालकर लाइब्रेरी चौक पर उतर गये। पुलिस के अनुसार रकम हाथ लगने के बाद वे नेपाल भागने की फिराक में थे और बस का इन्तजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान
- नारायण थारू पुत्र गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल, उम्र 19 वर्ष
- शिवरात्रि चौधरी पुत्री गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 21 वर्ष। हाल निवास, कैम्पटी रोड पर ठेकेदार द्वारा बना कर दी गयी झोपड़ी।
- नारायण थारू से दो लाख रुपये।
- शिवरात्रि चौधरी से 88 हजार रुपये।