दून शहर में मानसून सीजन ने सड़कों को बड़े जख्म दिए हैं। लेकिन मानसून की विदाई के बावजूद अब तक न कहीं सड़कों की मरम्मत होते नहीं दिख रही है न संबंधित विभागों की ओर से एक्शन प्लान पर चर्चा हो रही है।

देहरादून (ब्यूरो) सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही सड़कों के मरम्मतीकरण के लिए समयसीमा निर्धारित कर चुके हैं। ऐसे में लोग आशंकित हैं कि क्या इस सीजन में इन सड़कों का निर्माण हो पाएगा। बहरहाल, सिटी में सड़कों की स्थिति ये है कि जहां पर नजर डालो, सड़कों पर गड्ढे दिख रहे हैैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि सहारनपुर चौक से लेकर लाल पुल तक करीब एक किमी के दायरे में करीब एक दर्जन से ज्यादा गड्ढे आसानी से देखे जा सकते हैं। जबकि, इस रोड पर पहले स्मार्ट सिटी का काम चल रहा था, अब पूरा हो चुका है। लेकिन, अब तक इस इलाके में सड़क का निर्माण काम शुरू नहीं हो पाया।


10 दिन में खुली 400 सड़कें
सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी के सख्त निर्देशों के क्रम में राज्य में अतिवृष्टि से बाधित सड़कों को ट्रैफिक के लिए खोलने को मशीनरी तेजी से जुटी हुई है। बताया गया है कि 10 दिनों बंद पड़ी 400 सड़कों को खोला जा चुका है। हालांकि, अभी भी कई जिलों में 81 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार 14 सितंबर को राज्य में अतिवृष्टि के चलते बाधित सड़कों की संख्या 481 थी, जो मंडे को घटकर 81 तक पहुंच गई हैं। कहा, सड़कों को बड़ी तेजी से खोलने का काम चल रहा है। बुधवार को वह सभी जिलों के डीएम के साथ सड़कों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive