सड़कें बनीं तालाब, सीवर लाइन ब्लॉक, डूबे वाहन
- अधूरे निर्माण कार्यों ने बढ़ाई दिक्कत
- जहां निर्माण कार्य जारी, वहां दलदल
बुद्धा चौक::
दर्शन लाल चौक से लेकर बुद्धा चौक के बीच खासा जलभराव देखने को मिला। हालांकि, यहां जलभराव होना कोई नई बात नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए नालियों का न होना है।
सीन नंबर दो-
त्यागी रोड::
प्रिंस चौक से नीचे जबरदस्त जलभराव की स्थिति रही। यहां करीब 20 दुकानों में पानी घुसा गया। दरअसल, इस इलाके में ढलान होने के कारण पानी का बहाव देखा गया और पानी दुकानों में घुस गया।
सीन नंबर तीन-
तेज बारिश के बीच आईएसबीटी भी जलभराव की स्थिति रही। शहर से सहारनपुर रोड जाने के दौरान बाईं तरफ नालियों के निर्माण से सड़क लबालब हो गई और वाहनों का लंबा जाम लग गया। दाईं तरफ सीवर लाइन ब्लॉक होने से जलभराव हो गया।
जहां निर्माण कार्य, वहां भारी दिक्कत
तेज बारिश के बीच नालियां चोक होने से पानी सड़कों पर बहता रहा। इस कारण पैदल चलने वालों व दुपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कतें वहां देखने को मिली, जहां पर निर्माण कार्य जारी हैं। जिन इलाकों में नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां पानी से नालियां लबालब हो गईं। यहां डूबने तक का खतरा बन गया। वहीं, जिन इलाकों में सीवर लाइन का काम चल रहा है, वहां मिट्टी, कीचड़ से फिसलने का डर बना रहा। इस वजह से वाहन चालक धीरे-धीरे चलते हुए दिखे और ट्रैफिक का जाम लग गया। इन इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य
-शताब्दी एनक्लेव
-रिंग रोड
-ईसी रोड
-राजपुर रोड
-हरिद्वार बाईपास
-तहसील रोड ये निर्माण कार्य जारी
-स्मार्ट सिटी
-सीवर लाइन
-नालियों के निर्माण कार्य
-सड़क निर्माण कार्य
-पानी की लाइन