चंद्रबनी चोयला में बारिश के चलते सड़क नदी में तब्दील हो गई. जल भराव के चलते दोपहिया वाहन सड़क के बीच फंसने से आवाजाही प्रभावित हुई. उधर क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आपदाग्रस्त क्षेत्र चंद्रबनी चोयला का दौरा किया. इस दौरान उन्हें लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 30 Jul 2022 09:29 PM (IST)
- विधायक को करना पड़ा लोगों के आक्रोश का सामना
- पीडब्ल्यूडी को दिए पुल बनाने के निर्देश
देहरादून, ब्यूरो: बारिश के चलते मुख्य मार्ग पर आज आवाजाही ठप रही। स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में पुल का प्रस्ताव बनाकर शासन को अतिशीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं। लोगों का कहना है कि 18वीं बार इस जगह पर आवाजाही बंद हो गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह राघव, मदन सिंह राघव, मदन सिंह, विशाल कुमार, अनिल ढाकाल, अशोक चौहान, राधेश्याम कश्यप, मोहित प्रसाद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive