दून में दिसंबर में प्रस्तावित इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों में खनन विभाग भी जुट गया है। फ्राइडे को नई दिल्ली में खनन विभाग रोड शो करके निवेशकों को उत्तराखंड में इनवेस्टमेंट के एग्रीमेंट करेगा। खनन निदेशक एसएल पैट्रिक ने बताया कि पिथौरागढ़ क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में खडिय़ा आधारित उद्योगों में निवेश के लिए भी निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा। विभाग को करीब 2000 करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद है। इसके बाद विभाग अगले माह स्पेन में रोड शो कर रहा है।

देहरादून(ब्यूरो) प्रदेश में दिसंबर के पहले पखवाड़े में वैश्विक निवेशक सम्मेलन प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में प्रदेश सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य रखा हुआ है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए निवेशक सम्मेलन से पहले सरकार देश-विदेश में रोड शो व प्रदर्शनी के माध्यम से निवेशकों को आकर्षित कर रही है। हाल ही में दिल्ली व ब्रिटेन में हुए रोड शो व प्रदर्शनी के जरिये प्रदेश सरकार 40 हजार करोड़ से अधिक निवेश प्रस्तावों पर करार कर चुकी है। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी दुबई दौरे पर जा रहे हैं, जहां वे निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

दिल्ली में तीसरा रोड शो
प्रदेश सरकार ने सम्मेलन की सफलता के लिए सभी विभागों को प्रदर्शनी और रोड शो आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में अब औद्योगिक विकास (खनन) विभाग फ्राइडे को नई दिल्ली में रोड शो करेगा। इस रोड शो में विभाग का फोकस पिथौरागढ़ में दो सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करना है। विभाग को इसमें सफलता मिलती है तो दो हजार करोड़ रुपये तक का निवेश मिल सकता है। इसके साथ ही विभाग प्रदेश में लाइम स्टोन और खडिय़ा उद्योग के लिए भी निवेशकों को आमंत्रित करेगा।

पिथौरागढ़ में लगेगी सीमेंट फैक्ट्री
यदि खनन विभाग का आयोजन सफल रहा तो दिल्ली में शुक्रवार को रहे रोड शो में कई बड़ी कंपनियों से एग्रीमेंट फाइनल हो सकता है। इनमें से एक कंपनी पिथौरागढ़ में सीमेंट फैक्ट्री लगाने का एग्रीमेंट साइन कर सकती है। इसके लिए पिथौरागढ़ में जगह की भी तलाश की जा चुकी है। कंपनी की हामी के बाद इस पर जल्द कार्य शुरू होने की संभावना भी जताई जा रही है।

निवेशकों को इंवेस्टमेंट के लिए आकर्षित करने के लिए दिल्ली से रोड शो किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस रोड शो में कई नामी कंपनियों से विभिन्न कार्यों के एग्रीमेंट होंगे। इसके अलावा विदेश में भी रोड शो की तैयारी है।
एसएल पेट्रिक, निदेशक, खनन

Posted By: Inextlive